UPTET 72825 VACANCYl प्रशिक्षु शिक्षकों दूसरी सूची कल तक संभव
बदायूं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की सूची जारी होने में फिर अटकले लग गई है। डायट की माने तो दूसरी कटऑफ अब तीन फरवरी को जारी की जाएगी। हालांकि पहले डायट ने यह सूची रविवार को जारी करने की बात कहीं थी लेकिन शाम तक सूची जारी नहीं की गई। इधर, बीएसए दफ्तर भी सूची के इंतजार में है।