Monday, February 2, 2015

UPTET 72825 VACANCY; प्रशिक्षु शिक्षकों दूसरी सूची कल तक संभव

UPTET 72825 VACANCYl प्रशिक्षु शिक्षकों दूसरी सूची कल तक संभव


बदायूं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की सूची जारी होने में फिर अटकले लग गई है। डायट की माने तो दूसरी कटऑफ अब तीन फरवरी को जारी की जाएगी। हालांकि पहले डायट ने यह सूची रविवार को जारी करने की बात कहीं थी लेकिन शाम तक सूची जारी नहीं की गई। इधर, बीएसए दफ्तर भी सूची के इंतजार में है।

TGT-PGT Exam में 78 फीसद अभ्यर्थी शामिल


वाराणसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी व पीजीटी के लिए रविवार को दो पालियों में परीक्षा ली गई। इसके लिए जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सकुशल पूरी हो गई। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम चार बजे तक चली। दोनों ही पालियों में कुल 77.74 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए।

सीओडी गेट बंद, लाखों परेशान, परीक्षा छूटी, हंगामा


कानपुर, जागरण संवाददाता : दिल्ली हावड़ा मुख्य मार्ग पर चंदारी स्टेशन के पास ट्रैक के स्लीपर (पत्थर) बदलने को आम लोगों को सूचना दिए बिना ही जीटी रोड स्थित सीओडी गेट बंद 32 घंटे के लिए बंद कर दिया गया जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) की परीक्षा छूट जाने से कई अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में: नक्शा सही भरें, पूरा प्रश्नपत्र हल करें

कानपुर, जागरण संवाददाता: यूपी बोर्ड हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में विशेष योग्यता के अंक लाने के लिए नक्शा भरने का सतत अभ्यास व प्रश्नों के सटीक उत्तर देने होंगे। निर्धारित समय में सभी प्रश्न हल करने होंगे।
यह सीख एनएलके इंटर कालेज के शिक्षक दुर्गेश दीक्षित व सुभाष स्मारक इंटर कालेज के शिक्षक प्रशांत कुमार द्विवेदी की है।
----

Saturday, January 31, 2015

Biology Entrance Sample Model Question Paper- Jan-2015 with answer

1. Who is regarded as father of Taxonomy ?
(A) Hutchinson (B) Engler
(C) Linnaeus (D) Theophrastus
2. The system of classification of Angiosperms that is based on a few number of characters is referred
to as :
(A) Natural system (B) Artificial system
(C) Phylo-genetic system (D) Genetic system

TGT Selection Test 2009 : Biology Solved Paper

Trained Graduate Teacher
Selection Test 2009
Biology : Solved Paper

1. Which of the following is a ‘club moss’ ?
(A) Selaginella
(B) Equisetum
(C) Lycopodium
(D) None of these
Ans : (C)

2. Raphe in Marsilea is present in—
(A) Female gametophyte
(B) Sporocarp
(C) Sporophyte
(D) Male gametophyte
Ans : (B)

Banaras Hindu University Date sheet 2015/ BHU Time Table 2015

Banaras Hindu University Exam Scheme 2015 Banaras Hindu University Date sheet 2015-16 BHU Date Sheet/ Time Table for Semester Exams Banaras University Exam Scheme Download Check Latest Updates about BHU Exams BHU UG PG Diploma Courses date Sheet

Dy. Sanitary Inspector, Data Entry Operator In Banaras Hindu University – Varanasi, Uttar Pradesh + 29

Posted: 30 Jan 2015 09:27 PM PST
Data Entry Operator Pay Scale:Rs. 5200-20200 + GP Rs. 2000/- Educational Requirements:Atleast 50% marks at the 10+2 level with Science and Mathematics subject with training and experiences in relevant field Other Qualification:Graduate with Second Division and experience in relevant field. Experience Requirements:At Least 02 years working experience. Details will be available at: http://www.bhu.ac.in/rac/jan2015/Advt_08-2014-15__Non-teaching_final.pdf No of […]
The post Dy. Sanitary Inspector, Data Entry Operator In Banaras Hindu University – Varanasi, Uttar Pradesh appeared first on Sarkari Naukri.