कानपुर, जागरण संवाददाता : दिल्ली हावड़ा मुख्य मार्ग पर चंदारी स्टेशन के पास ट्रैक के स्लीपर (पत्थर) बदलने को आम लोगों को सूचना दिए बिना ही जीटी रोड स्थित सीओडी गेट बंद 32 घंटे के लिए बंद कर दिया गया जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) की परीक्षा छूट जाने से कई अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।
रेलवे नियमानुसार किसी भी मानवयुक्त क्रासिंग बंद करने के लिये पहले समाचारपत्र के माध्यम से सूचना सार्वजनिक सूचना देनी होती है लेकिन सर्वाधिक व्यस्ततम जीटी रोड स्थित सीओडी क्रासिंग को बिना किसी सूचना के शनिवार रात दस बजे बंद कर दिया गया।
सर्वाधिक परेशानी रामादेवी से टाटमिल को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग पर चार पहिया वाहन वालों को हुई। टाटमिल से जाने वालों को सुजातगंज मार्ग (मालगाड़ी बाईपास) होते हुए कृष्णानगर नगर जाना पड़ा लेकिन इस सुजातगंज रेलवे क्रासिंग बंद होने से लोग वहां घंटों फंसे रहे।
दरअसल ये मालगाड़ी का बाईपास रूट है, जिससे अप-डाउन रेल लाइन पर एक के पीछे एक मालगाड़ी लगी रहती हैं। इसी तरह रामादेवी से सीओडी क्रासिंग होते हुए लखनऊ व इलाहाबाद की ओर से आने वाले भी हजारों चार पहिया वाहन वाले सीओडी क्रासिंग के पास आकर फंस गए जिन्हें रामादेवी फिर वापस जाना पड़ा।
-----------------
इंसेट..
बसों ने लगाया जाम
टाटमिल से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए भारी वाहनों को चलाने के निर्देश हैं लेकिन ट्रैफिक की लचर व्यवस्था का नतीजा है कि रोडवेज और प्राइवेट महानगर बसों ने सीओडी क्रासिंग पर जाम लगा दिया।
-----------------
इंसेट..
परीक्षार्थियों का हंगामा
रविवार को सुबह सात बजे से टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) की परीक्षा थी लेकिन तमाम परीक्षार्थी सीओडी क्रासिंग बंद होने से सुजातगंज मार्ग के जाम में फंसकर परीक्षा में समय से नहीं पहुंच सके जिससे परीक्षार्थियों ने क्रासिंग पर नारेबाजी की। रेल अफसरों का कहना है कि ट्रैक के स्लीपर बदलने को सीओडी गेट बंद किया गया जो सोमवार को सुबह 6 बजे खुलेगा।
Publish Date:Sun, 01 Feb 2015 06:45 PM (IST) | Updated Date:Sun, 01 Feb 2015 06:45 PM (IST)
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment