कानपुर, जागरण संवाददाता: यूपी बोर्ड हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में विशेष योग्यता के अंक लाने के लिए नक्शा भरने का सतत अभ्यास व प्रश्नों के सटीक उत्तर देने होंगे। निर्धारित समय में सभी प्रश्न हल करने होंगे।
यह सीख एनएलके इंटर कालेज के शिक्षक दुर्गेश दीक्षित व सुभाष स्मारक इंटर कालेज के शिक्षक प्रशांत कुमार द्विवेदी की है।
पाठ्यक्रम व प्रश्नपत्र :
सामाजिक विज्ञान में दो खंडों में विभाजित 70 अंकों का एक प्रश्नपत्र होता है। प्रश्नपत्र चार अनुभागों, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत (20 अंक), नागरिक जीवन (15 अंक), पर्यावरणीय अध्ययन (20 अंक) तथा आर्थिक विकास (15 अंक) में विभाजित रहेगा। दो खंडों वाले प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय, मानचित्र कार्य के साथ प्रश्नपत्र में अति लघुउत्तरीय, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। 30 अंकों का मूल्यांकन कालेज स्तर पर मासिक परीक्षा व प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से होगा।
---
तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स: :
- शेष समय में कोर्स को कम अधिक से कम तैयारी के क्रम में विभाजित कर लें। - बीते सालों के प्रश्नपत्र देख कर देखें कि किन पाठों से अधिक सवाल आते हैं, उन पर विशेष ध्यान दें।
- उत्तरों को रटने के बजाय अच्छी तरह समझ कर अपनी भाषा में लिखने का अभ्यास करें।
- चैप्टरवार फ्लोचार्ट बनाकर कोर्स को दोहराएं।
- परिभाषाओं को उसी भाषा में लिखने का अभ्यास करें।
- - बदले आंकड़ों की जानकारी करके उसी के अनुसार लिखें।
- - गेस पेपर या क्वैश्चन बैंक के बजाय टेक्स बुक से तैयारी करें।
- - परीक्षा से पूर्व कम से कम एक मॉडल पेपर हल करना न भूलें।
----
महत्वपूर्ण :
खंड- क : पुनर्जागरण, प्रथम व द्वितीय विश्वयुद्ध, नागरिक जीवन, संघीय कार्यपालिका, केद्रीय मंत्रिपरिषद, राज्य सरकार, विधायिका व कार्यपालिका, सर्वोच्च व उच्च न्यायालय, धर्म सुधार आंदोलन, औद्योगिक क्रांति, फ्रांसीसी व रूसी क्रांति कारण व परिणाम, विदेश नीति, संयुक्त राष्ट्रसंघ, सुरक्षा को अच्छी तरह से तैयार करें।
खंड-ख : इसमें भूगोल व अर्थशास्त्र के प्रश्न होते हैं। उनमें से वैश्वीकरण, विकसित व विकासशील देश। विनियम, पूंजी, श्रम, मजदूरी, भूमि सुधार, जलवायु, आपदा, जनसंख्या, मिंट्टी, जल संसाधन, उद्योग, आर्थिक नियोजन व विदेशी बाजार, पर्यावरण संरक्षण, कृषि, लघु व कुटीर उद्योग आदि को विशेष रूप से तैयार करें।
-----
सावधानियां :
-नक्शा स्वच्छ बना कर सही सही नामांकन करें।
- प्रश्न में जितना पूछा गया हो उतना ही उत्तर लिखें।
- हेडिंग काली स्याही या मोटे पेन से लिखें।
- अति लघुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों का विस्तार करने की जरूरत नहीं।
- प्रश्नों की जरूरत के अनुसार तालिका, चित्र, आंकड़े व उदाहरणों का प्रयोग करें।
- परिभाषाएं, कोटेशन, उपशीर्षक का प्रयोग करना भी लाभकारी होगा।
Publish Date:Sun, 01 Feb 2015 05:58 PM (IST) | Updated Date:Sun, 01 Feb 2015 05:58 PM (IST)
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment