वाराणसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी व पीजीटी के लिए रविवार को दो पालियों में परीक्षा ली गई। इसके लिए जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सकुशल पूरी हो गई। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम चार बजे तक चली। दोनों ही पालियों में कुल 77.74 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल पूरी हुई। बताया कि पहली पाली में परीक्षा के लिए कुल 13185 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 10113 अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए कुल 18642 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
इसमें परीक्षा में 14628 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस प्रकार दोनों ही पालियों में कुल 77.74 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। किसी भी केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। बताया कि टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा प्रत्येक रविवार को 22 फरवरी तक लगातार होगी।
Sun, 01 Feb 2015 06:54 PM (IST)
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment