Friday, January 23, 2015

PRIVIATE BTC COLLEGE E-NEWS: मिल गया विशेष कोड,जल्द भर लें जिलों के नाम


मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी की सीटों पर प्रवेश की चाहत आखिरकार बारिश पर भारी पड़ गई। तेज बारिश के बावजूद भी विशेष कोड लेने के लिए डायट पर आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले दिन विशेष कोड लेने के बाद आवेदकों के चेहरों पर खुशी नजर आई। 

विशेष कोड मिलने के बाद आवेदकों ने ऑनलाइन 10 जनपदों का विकल्प भरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को केवल पुरुष आवेदकों को विशेष कोड के लिए डायट पर बुलाया गया है।

UPTET GOV JOB E-NEWS: शिक्षक बनने को प्रदेश भर के आवेदकों ने दिखाया जोश

मैनपुरी, भोगांव: जनपद में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए आवेदकों ने जोश दिखाया है। तीन साल के इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र पाने के लिए बेकरार प्रदेश भर के आवेदकों ने जनपद में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए हैं। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक 63 आवेदक शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं। नियुक्ति पत्रों का वितरण 27 जनवरी तक बीएसए कार्यालय पर चलता रहेगा। नियुक्ति पत्र ले चुके आवेदकों को शुक्रवार को विद्यालय आवंटन की संभावना बढ़ गई है।

होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने को की सीएम से मांग


बहजोई। होमगार्डस उप्र अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री से रोक लगाए जाने की मांग की गयी।

बुधवार को होमगार्डस उप्र अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक बड़ा फील्ड मैदान पर संपन्न हुई। वक्ताओं ने होमगार्ड की भर्ती स्थगित करने की मांग मुख्यमंत्री से करते हुए कहा कि जनपद में 12 कंपनी होमगार्ड की लगती है। इसमें लगभग 1200 जवान मौजूद है। केवल 300 जवानों के लिए ही कार्य मिलता हैं बाकी 900 जवान बेरोजगार रहते हैं। सुविधा के नाम पर वर्दी का कोई भी साजे सामान लगभग चार वर्ष वितरण नहीं किया गया हैं।

Thursday, January 22, 2015

UPTET GOV JOB E-NEWS: हम लोगो ने इस भर्ती को उस मोड़ पे ला दिया हैं कि जहाँ से नये विज्ञापन पे भर्ती होगी और इसको कोई टाल नही सकता

शुभ प्रभात दोस्तों
अन्तेरिम आदेश पे नियुक्ति पत्र मिलने पे कोई परेशान ना हो क्योंकि हम लोगो ने इस भर्ती को उस मोड़ पे ला दिया हैं कि जहाँ से नये विज्ञापन पे भर्ती होगी और इसको कोई टाल नही सकता
जैसा कि आपको पता चल चुका होगा कि सरकार 72825 पद पे ही नियुक्ति करके और सुप्रीम कोर्ट में एक सपथ पत्र देने जा रही कि उसने पुराने विज्ञापन को उसके सभी नियमों के तहत 72825 पदों पे अन्तरिम नियुक्ति दे दि हैं उसके बाद पुराने विज्ञापन कि कमियों पे टेंट मोर्चा के लो मेरिट खुद वाले लड़ेंगे सुप्रीम कोर्ट के अन्तरिम आदेश के विरुध्द ये भर्ती इसी लिये कि जा रही हैं ताकि 25 फरवरी को सरकार कोर्ट में ये कहे कि जब खेल के नियम बीच में बदले नही जा सकते तो हम क्यों बदले और अगर बदले जा सकते हैं तो तो हमने जो नियम बनाया हैं उसका पालन करने दे

इस मुहीम को आप कल जरूर पूरा कर दें क्यूंकि फिर छुट्टियां हैं और मुहीम में फोटो लेकर आप सभी फेसबुक पर जरूर डालें टीईटी-२०११ पास अभ्यर्थियों को जागरूक करने के लिए |


नमस्कार !!!!!!!!!!!!!
कृपया ध्यान दीजिये , अति-महत्वपूर्ण है ये काम, माननीय उच्चतम न्यायालय के लिए |
दो ज्ञापन दे रहा हूँ जो की जिलेवार प्रेषित किये जाने है , जिले के डीएम साहब और बीएसए साहब को |

दोनों ज्ञापन के साथ माननीय उच्चतम न्यायालय का आर्डर संलग्न किया जा रहा है तो दोनों जगह आपको माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय देना है |
साथ ही अति-आवश्यक है की आपको ज्ञापन की कॉपी लेकर जानी है जहाँ से आपको रिसीविंग भी लेनी है, जिस पर मुहर और हस्ताक्षर दोनों हो , किसी से बेहेस न करियेगा अब हम इन्हे कोर्ट में सभी को पार्टी बनाएंगे

Walk In Interview For Office Assistant At Bose Institute – Kolkata, West Bengal + 29

Posted: 21 Jan 2015 09:27 PM PST
No of Post: 01 How To Apply: Eligible and Interested candidates should appear before the Selection Committee with a typed application addressed to the Sr. Prof. & Incharge, Registrar’s Office, Bose Institute, P-1/12, CIT Scheme VII-M, Kankurgachi, Kolkata-700054, along with Bio-data giving details of qualification i.e. examination passed, year, division, percentage of marks from Secondary […]
The post Walk In Interview For Office Assistant At Bose Institute – Kolkata, West Bengal appeared first on Sarkari Naukri.
 

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS - भोर के अंधेरे में बंटने लगे नियुक्ति पत्र

अभ्यर्थियों को रात को ही नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया
भोर के अंधेरे में बंटने लगे नियुक्ति पत्र
बदायूं : वैसे तो इन लोगों ने जीवन में कई परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद आंखों में शिक्षक बनने का सपना संजोया होगा, लेकिन यह कल्पना भी नहीं की होगी कि अभी एक ऐसी जिंदगी की कठोरतम परीक्षा भी पास करनी होगी।

दो वर्षीय बीएड के लिए निकलेगा विज्ञापन : बुधवार को हुई एक बैठक में हुआ निर्णय

राज्य मुख्यालय। सत्र 2015-16 के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कराई जाएगी।