Friday, January 23, 2015

UPTET GOV JOB E-NEWS: शिक्षक बनने को प्रदेश भर के आवेदकों ने दिखाया जोश

मैनपुरी, भोगांव: जनपद में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए आवेदकों ने जोश दिखाया है। तीन साल के इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र पाने के लिए बेकरार प्रदेश भर के आवेदकों ने जनपद में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए हैं। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक 63 आवेदक शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं। नियुक्ति पत्रों का वितरण 27 जनवरी तक बीएसए कार्यालय पर चलता रहेगा। नियुक्ति पत्र ले चुके आवेदकों को शुक्रवार को विद्यालय आवंटन की संभावना बढ़ गई है।




प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में शासन के आदेश पर 19 जनवरी से लगातार बीएसए कार्यालय पर जनपद के लिए चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं। हाई मेरिट वाले आवेदकों को एक साथ कई जिलों में नियुक्ति पत्र के लिए चयनित सूची में स्थान मिला है। लेकिन आवेदक अपनी सुविधानुसार जिलों में नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जनपद में पहली सूची में 93 आवेदकों को नियुक्ति पत्र के लिए स्थान दिया गया था। फाइनल सूची में स्थान पाने के बाद आवेदकों में नियुक्ति पत्र लेने के लिए होड़ लग गई थी। 

पहले दिन आधा सैकड़ा आवेदकों द्वारा शिक्षक बनने का नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अगले कुछ दिनों में इस संख्या में गिरावट आई है। हालांकि जनपद के लिए फाइनल सूची में शामिल अभ्यर्थियों में से ज्यादातर ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए हैं। गुरुवार शाम तक विभिन्न श्रेणियों के 63 आवेदकों ने डायट पर पहुंचकर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए थे। फिलहाल 30 पदों पर नियुक्ति पत्र और जारी होने हैं। इन पदों के लिए अगले पांच दिनों तक बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर आवेदक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में बीएसए प्रदीप वर्मा ने बताया कि नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी आवेदकों को विद्यालय आवंटन का काम तेजी से चल रहा है। चयन समिति की बैठक में सूची को तैयार कर अनुमोदित कराया जाएगा और उसके बाद जनपद के विभिन्न विकास खंडों में संचालित एकल व बंद विद्यालयों में इन शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक नियुक्ति पत्र पाने वालों को विद्यालय आवंटन किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Publish Date:Thu, 22 Jan 2015 07:17 PM (IST) | Updated Date:Thu, 22 Jan 2015 07:17 PM (IST)

No comments:

Post a Comment