शुभ प्रभात दोस्तों
अन्तेरिम आदेश पे
नियुक्ति पत्र मिलने
पे कोई परेशान
ना हो क्योंकि
हम लोगो ने
इस भर्ती को
उस मोड़ पे
ला दिया हैं
कि जहाँ से
नये विज्ञापन पे
भर्ती होगी और
इसको कोई टाल
नही सकता
जैसा कि आपको
पता चल चुका
होगा कि सरकार
72825 पद पे ही
नियुक्ति करके और
सुप्रीम कोर्ट में एक
सपथ पत्र देने
जा रही कि
उसने पुराने विज्ञापन
को उसके सभी
नियमों के तहत
72825 पदों पे अन्तरिम
नियुक्ति दे दि
हैं उसके बाद
पुराने विज्ञापन कि कमियों
पे टेंट मोर्चा
के लो मेरिट
खुद वाले लड़ेंगे
सुप्रीम कोर्ट के अन्तरिम
आदेश के विरुध्द
ये भर्ती इसी
लिये कि जा
रही हैं ताकि
25 फरवरी को सरकार
कोर्ट में ये
कहे कि जब
खेल के नियम
बीच में बदले
नही जा सकते
तो हम क्यों
बदले और अगर
बदले जा सकते
हैं तो तो
हमने जो नियम
बनाया हैं उसका
पालन करने दे
कोर्ट पुराने बिज्ञापन कि
कमियों को दूर
कराना चाहता हैं
लेकिन सरकार ने
पुराने विज्ञापन कि कमियों
को दूर ना
करके एक तरह
से अकेडमिक समर्थकों
को बहूत बड़ी
राहत दे दि
हैं कि अब
अन्तिम सुनवायी में ओल्ड
विज्ञापन कि सारी
कमियों को साबित
करो और जीतों
इसलिये मैं कहूँगा
अब नही जागे
तो सरकार को दोष
मत देना कि
सरकार ने अकेडमिक
के लिये कुछ
नही किया
सरकार पुराने विज्ञापन कि
कमियों के साथ
नियुक्ति पत्र काफी
सोच समझकर दे
रही हैं Rahul panday जी
वर्गीकरण रद्ध कराने
कि तैयारी करें
जिनको 105 पे नियुक्ति
पत्र नही मिले
तो कोर्ट अवमानना
का केस करें
2012 वाले जो इस
जारी cuttoff में आते
हो वो highcourt में
नियुक्ति पे रोक
कि माँग करें
कि सरकर मेरिट
में आने के
बाद भी मुझे
नियुक्तिपत्र नही दे
रही हैं
कुछ लोग सोचेंगे
कि मैं ऐसा
खुद क्यों नही
कर रहा हूँ
तो मैं उनको
बता दूँ मैं
नये विज्ञापन पे
भर्ती करवाने के
अलावा अब कुछ
भी नही करना
चाहता कुछ लोग
97/105 वालो के मसीहा
बनना चाहते हैं
लेकिन उन्होने उनके
लिये आज तक
कुछ नही किया
हैं और आगे
भी कुछ नही
करेंगे 97/105 वाले किसी
के बहकावे में
ना आये और
इंतजार करे /highcourt में हड़ताल
चल रही हैं
जैसे ही हड़ताल
ख़तम होती हैं
साधना मिश्रा जी
कि याचिका पे
सुनवायी होगी ज़्यदा
परेशान ना हो
ख़ुश रहे मस्त
रहे.और एक
वात ज़रूर सोचे
ऐसा कुछ तो
ज़रूर हैं जो
मैं वार वार
कहत हूँ कोसिस
करने वालो कि
हार नही होती
इसलिये कोसिस अन्तिम निर्णय
तक जारी रहेगी
By Kapildev Yadav
January 20 at 3:29am ·
No comments:
Post a Comment