नमस्कार !!!!!!!!!!!!!
कृपया ध्यान दीजिये , अति-महत्वपूर्ण है ये काम, माननीय उच्चतम न्यायालय के लिए |
दो ज्ञापन दे रहा हूँ जो की जिलेवार प्रेषित किये जाने है , जिले के डीएम साहब और बीएसए साहब को |
दोनों ज्ञापन के साथ माननीय उच्चतम न्यायालय का आर्डर संलग्न किया जा रहा
है तो दोनों जगह आपको माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय देना है |
साथ
ही अति-आवश्यक है की आपको ज्ञापन की कॉपी लेकर जानी है जहाँ से आपको
रिसीविंग भी लेनी है, जिस पर मुहर और हस्ताक्षर दोनों हो , किसी से बेहेस न
करियेगा अब हम इन्हे कोर्ट में सभी को पार्टी बनाएंगे
इस मुहीम को
आप कल जरूर पूरा कर दें क्यूंकि फिर छुट्टियां हैं और मुहीम में फोटो लेकर
आप सभी फेसबुक पर जरूर डालें टीईटी-२०११ पास अभ्यर्थियों को जागरूक करने के
लिए |
टीम ३ रड़नीतियों पर काम कर रही है :
१) २३ जनवरी २०१५ ज्ञापन का दिन है |
२) २७ जनवरी २०१५ एससीईआरटी का घेराव होगा लखनऊ टीम के नेतृत्व में जिसमे
आप संपर्क करें राजीव शर्मा जी से , मोएज्ज़म भाई जी से , डॉक्टर एमपी सिंह
जी से, यज्ञ दत्त अवस्थी जी से और आसपास के लोग २७ जनवरी को लखनऊ टीम के
साथ पहुंचकर एससीईआरटी का घेराव करें , सभी के संपर्क न, नीचे दे रहा हूँ |
३) ३ फ़रवरी २०१५ को लखनऊ के बारादरी पार्क में प्रदेश-स्तरीय मीटिंग है
जहाँ आपको वो सभी चीज़ें लानी है जो आपसे कही थी जैसे ज्ञापन की रिसीविंग ,
काउंसलिंग कराये हुए अभ्यर्थी अपनी रिसीविंग के साथ शैक्षिक-प्रशैक्षिक
दस्तवेज व फोटो, जो काउंसलिंग करा चुके हैं कट-ऑफ से वंचित हैं वे भी अपनी
करायी हुई काउंसलिंग की रिसीविंग | जिले के प्रतिनिधि मंडल से आने वाले
अपनी टीम के नाम , नंबर , टीईटी अंक , जनम-तिथि आदि लिखकर लाएं ताकि जिले
में उनका वर्चस्व पता चल सके और आगे के लिए सभी को सचेत एक ही व्यक्ति के
माध्यम से किया जा सके |
साथियों जीत करीब है मंजिल लम्बी है, २५ फ़रवरी २०१५ एक अहम दिन है , मैं अपनी पूरी ताकत और टीम के साथ लगा हुआ हूँ |
एकजुट रहिये , विरोधियों के झांसे में न पड़िये , विरोधी विरोध करेंगे और हम काम |
३ फ़रवरी को एक नयी ऊर्जा के साथ और एक नयी रड़नीति के साथ लखनऊ आऊंगा और
टीम के साथ सबकुछ करना है ये ध्यान रखिये , टीम वो है जो हर वक्त साथ खड़ी
है , टीम वो है जो सुख-दुःख की साथी है , टीम वो है जो विरोधियों के खिलाफ
है |
टीईटी मेरिट एक सच्चाई है , मैं हिमांशु राणा तब नहीं डरा जब सब
मुझे कोस रहे थे तो आज भी वही ऊर्जा है , लोगों के मन में टीईटी मेरिट के
लिए कई बार गलत सपने आये पर मेरा इतिहास है कभी भी टीईटी मेरिट के विरूद्ध
नहीं कहा | ३००००० पद भरे जायेंगे तो आज भी ख़ुशी है टीईटी मेरिट पर ही और
ये एक सुन्दर सच है | जो इसके खिलाफ हैं आज भी उन्हें कुछ नहीं कहूँगा बस
इतना कहूँगा की इसे अपनाये जॉब ये ही देगी |
उपरोक्त कामों में टीम की मदद करिये साथियों , जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है और उसे करना हमारा धर्म , कर्म ही पूजा है |
ज्ञापन देने के लिए तत्काल जिले के लोगों से संपर्क करिये |
एससीईआरटी में ज्ञापन के लिए लखनऊ टीम के न. दे रहा हूँ उनसे संपर्क करिये |
३ तारीख के लिए सभी के न. मेरी वाल पर हैं |
अगर किसी को ज्ञापन की कॉपी और माननीय उच्चतम न्यायालय का आर्डर चाहिए तो
अपनी मेल आईडी कमेंट बॉक्स में डालिये , भेज दूंगा | मेल आईडी कमेंट बॉक्स
में वाल पर ही लिखें, ग्रुप पर नहीं , हर जगह से ले पाना पॉसिबल नहीं होगा |
संपर्क करिये :
लखनऊ टीम -----मोइज्जम अली - 7052235486 (लखनऊ),आलोक सिंह - 8574598650 (लखनऊ)
राजीव शर्मा - 9918463155 (लखनऊ),एम.पी सिंह - 8423239700 (लखनऊ)
यज्ञ दत्त अवस्थी - 9795840497 (लखनऊ) |
अन्य टीम मेंबर्स --------जीतेन्द्र सिंह सेंगर - 9838032735
(फतेहपुर),हिमांशु राणा - 9927035996 (मेरठ),संजीव मिश्रा - 8182831485
(इलाहाबाद),कमलेश पाठक - 8543840409 (कानपुर),सतीश सिंह - 9532909434
(शाहजहाँपुर )दिग्विजय पाठक - 9451477046 (बलिया),अनिरुद्ध - 9457330415
(बरेली),शशांक सिंह सोलंकी- 8858971081 (जौनपुर),अमृत सागर- 9721059482
(फर्रुर्खाबाद) , अतुल पाठक - 8115010051 (फैजाबाद), मोबिन भाई (खान साहब) -
9648631691 (कुशीनगर) , करुणेन्द्र मिश्रा - 8115724828(रायबरेली) ,
जीतेन्द्र सिंह - 8922914316 (उन्नाव) |
पूर्वांचल व अन्य जिलों के लिए संपर्क करिये : जीतेन्द्र सिंह सेंगर - 9838032735 (फतेहपुर), अमित सिंह - 9415392912 (गोंडा)
मेरठ और वेस्ट यूपी के अन्य जिलों से संपर्क के लिए -------निखिल सांगवान- 9410494979 (मेरठ)
सुखदेव पंवार - 9058732470 (मेरठ), प्रवीण राजोरा - 9634479824 (बुलंदशहर)
, संजय वर्मा - 9410684177 (सरधना व बाघपत बड़ौत के लिए), मनोज कुमार सिंह -
9759029357 (मुजफ्फरनगर), ईशान- 9557401896 (शामली)
नोट: मेरठ में
ज्ञापन देने की तिथि जल्दी हो घोषित की जायेगी क्यूंकि हम लोग माननीय
उच्चतम न्यायालय में लगे हुए हैं और २६ के पश्चात अन्य जिलों से जो
प्रतिनिधि मंडल आ रहे हैं तो इस बार सभी के साथ जायेंगे ज्ञापन देने , मेरठ
व आसपास के जिलों से ज्ञापन देने के लिए और तिथि जानने के लिए अतिशीघ्र
संपर्क करिये , निखिल सांगवान-९४१०४९४९७९ और सुखदेव पंवार- ९०५८७३२४७० से |
Himanshu Rana shared his post.
No comments:
Post a Comment