- प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए जॉइनिंग शुरू करा दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग के लिए जारी मेरिट व रिक्त पदों का ब्यौरा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके मुताबिक 13,755 पद रिक्त बताए गए हैं।