सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी डायट प्राचार्यो को यह निर्देश भी दिया कि वे मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को हर हाल में 17 जनवरी तक सौंप दें ताकि वे 18 जनवरी को आवश्यक तैयारियां करते हुए 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी कर सकें।
- ऊंची मेरिट वालों को भी तैनाती में मिलेगी वरीयता
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के तौर पर चयनित होने वाले महिला, विकलांग व ऊंची मेरिट वाले अभ्यर्थियों को शहरी सीमा के पास और सड़कों के किनारे के स्कूलों में तैनाती में वरीयता दी जाएगी। निम्न मेरिट वाले अभ्यर्थियों को सुदूरवर्ती इलाकों के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) की बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने यह निर्देश दिया। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में आवंटित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके बाद उन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दी जानी है। तीन माह की सैद्धांतिक ट्रेनिंग डायट/ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) पर और तीन माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण स्कूल में दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को डायट व बीआरसी के अलावा अतिरिक्त ब्लॉक संसाधन केंद्रों (एबीआरसी) पर भी सैद्धांतिक ट्रेनिंग दिलाने का निर्देश दिया गया है। ट्रेनिंग के लिए डायट के अलावा बीआरसी व एबीआरसी में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह भी तय हुआ है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों में से कुछ को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले तीन महीने के सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए डायट/बीआरसी/एबीआरसी में भेजा जाएगा। जिन जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के पद कम हैं लेकिन उनमें डायट, बीआरसी और एबीआरसी में सीटें ज्यादा हैं, उनमें आसपास के जिलों के प्रशिक्षु शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दिलायी जाएगी। इस दौरान बाकी प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूलों में व्यावहारिक ट्रेनिंग दिलायी जाएगी। तीन महीने की अवधि बीतने पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए स्कूल में भेजा जाएगा। इस दौरान स्कूलों में व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए डायट/बीआरसी/एबीआरसी भेजा जाएगा।
बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) की बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने यह निर्देश दिया। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में आवंटित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके बाद उन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दी जानी है। तीन माह की सैद्धांतिक ट्रेनिंग डायट/ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) पर और तीन माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण स्कूल में दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को डायट व बीआरसी के अलावा अतिरिक्त ब्लॉक संसाधन केंद्रों (एबीआरसी) पर भी सैद्धांतिक ट्रेनिंग दिलाने का निर्देश दिया गया है। ट्रेनिंग के लिए डायट के अलावा बीआरसी व एबीआरसी में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह भी तय हुआ है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों में से कुछ को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले तीन महीने के सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए डायट/बीआरसी/एबीआरसी में भेजा जाएगा। जिन जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के पद कम हैं लेकिन उनमें डायट, बीआरसी और एबीआरसी में सीटें ज्यादा हैं, उनमें आसपास के जिलों के प्रशिक्षु शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दिलायी जाएगी। इस दौरान बाकी प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूलों में व्यावहारिक ट्रेनिंग दिलायी जाएगी। तीन महीने की अवधि बीतने पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए स्कूल में भेजा जाएगा। इस दौरान स्कूलों में व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए डायट/बीआरसी/एबीआरसी भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment