Thursday, January 8, 2015

UPTET Government Job E- News TET MARKS 97 RESERVED CAT AUR 105-GEN SE NEECHE VAALON KA KYA HOGAA

JINKEE COUNSELING HO CHUKEE AUR NUMBER IS SE KAM HAIN, UNKA MAAMLA AGLEEE SUNVAYEE MEIN CLEAR HO JAYEGAA, SAMBHAVNA POOREE HAI KI UNKO RAHAT MIL JAYEGEE

72825 bhartee par EK ACAD SAMATHAK SOORAJ SHUKLA KA KYA KEHNA HAI :-


आज सरकार ने बहुप्रतीक्षित चौथी काउंसलिंग लिस्ट जारी कर दी है.
)- शिक्षा मित्र अनुसूचित वर्ग आदि ९७ से नीचे कोई सेलेक्टेड नहीं है
)- जनरल मेल आर्ट्स के २३चयनित कंडीडेट ऐसे दिख रहे हैं जिनके मार्क्स १०३ से ११२ के बीच है, जबकि ये ना शिक्षामित्र है ना  किसी विशेष आरक्षण के तहत इनके टेट रोल नंबर है =>

11000949, 11010007, 09001837, 09009284, 09010008, 09007225   , 09006087,08006548,12009857,10022502,13046925, 04023866 31000268, 15039580, 26000270, 04011108, 20000245, 26000232 31000300, 31000190, 18007344, 05003908, 07022949

इनके टेट मार्क्स है
106, 106, 112, 109, 105, 103, 102, 112, 109, 106, 106, 109, 108, 107, 112, 112, 111, 110, 109, 107, 109, 108, 112
)- सरकार ने एक तरफ वेबसाईट पर लिखा है कि => ..."(मा ० उच्चत्तम न्यायलय .....पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 ( टी ई टी 2011 ) में उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के 70% प्राप्तांक तक एवं आरक्षित वर्ग के 65% प्राप्तांक तक के अभ्यर्थी बुलाये जा रहे हैं " ... तो दूसरी तरफ रिक्त पदों की केवल ७२८२५ संख्या का विवरण भी दिया है, जिसमे से ५२३८६ सीट पर सेलेक्टेड हो चुके है, मतलब अभी सरकार ने भले ही १०५,९७ वालो को बुलाया है लेकिन ७२८२५-५२३८६= २०४३९ सीट ही बची है और भरी जानी है.
- अब लो मेरिट वालो को सरकार पर कंटेम्प्ट आफ कोर्ट की तैयारी भी तुरंत आरम्भ कर देना चाहिए, क्योकि सरकार द्वारा कोर्ट के आदेश १०५,९७ वालो तक को नियुक्त करने की जगह आदेश की अपने हिसाब से व्याख्या करके केवल ७२८२५ पद
भरने तक नियुक्त करने का मन है जिसके कारण लो मेरिट वाले १०५,९७ तक वालो के लिए काउंसलिंग (खासकर जनरल ११० के आस पास और इससे नीचे वालो के लिए काउंसलिंग) केवल मृग-मरीचिका साबित होने वाला है. १०५,९७ तक सभी का समायोजन केवल न्यायालय अवमानना दाखिल करके ही हो सकता है और अगर सभी १०५,९७ वालो का चयन हो जाए तो कुल
करीब सवा लाख पद भरा जायेंगे जिसके बाद आगे समायोजन जैसी उम्मीदे बन सकती है.
. अगर कंटेम्प्ट नहीं किया गया और चयन वास्तव में केवल ७२८२५ पर हो रहा है तो ध्यान रहे कि ७२८२५ पर अंतिम

निर्णय अभी बाकी है. और अगर अंतिम निर्णय वेटेज शामिल करते हुए टेट+एकेडमिक जोड़कर आया तो चयनित लोगो में से कई फिर बाहर होंगे और कई दूसरे अंदर होंगे. इसलिए लो मेरिट वालो और टेट मोर्चे को भी सरकार पर कंटेम्प्ट फ़ाइल करते हुए सभी १०५,९७ वालो का चयन करवाकर कुल करीब सवा लाख पद भरवाने की कोशिस करनी चाहिए. यह किसी और के नहीं वरन खुद चयनित लोगो के भी हित में है

No comments:

Post a Comment