Tuesday, December 23, 2014

UP Teacher Promotion : 200 परिषदीय विद्यालयों में तैनात होंगे शिक्षक

बुलंदशहर (ब्यूरो) पदोन्नत हुए शिक्षकों को अब स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। परेशानी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। विभागीय स्तर से प्रथम चरण में शिक्षकों के टोटे वाले 200 स्कूल चिन्हित भी कर लिए हैं।जिले में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद से हेडमास्टर पद पर 96 पदों पर पदोन्नति होनी हैं।

UPTET teacher News : पढ़ाई के गिरते स्तर के लिए शिक्षक जिम्मेदार

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में ज्यादातर शिक्षक सिर्फ नौकरी करने आते हैं। वे सेवाभाव से बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं। इन्हें विषय के बारे में जानकारी नहीं होती है। क्योंकि घर से तैयारी करके नहीं आते हैं। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने सोमवार को समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा के सामने आए इन तथ्यों को रखा। अफसरों ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के गिरते स्तर के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार बताया। साथ ही कहा कि इसी वजह से परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या गिर रही है।

72825 Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पर अहम बैठक कल

चौथी काउंसलिंग पर होगा मंथन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर होगा विचार
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के लिए 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 24 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के आधार पर अगले चरण की काउंसलिंग पर विचार-विमर्श होगा।
 

UP TGT BOOKS ON FLIPKART

GT Uttar Pradesh Prashikshit Snatak Shikshak - Jeev Vigyan 1st Edition



Paperback
Author: Arihant Experts
Language: Hindi
Length: 400 pages
Publisher: Arihant
Check Availability at
MRP: Rs. 245
Rs. 220 10% OFF
Selling Price


साक्षरता दर 73 फीसद पहुंची : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने राज्यसभा में बताया

2001 से 2011 की अवधि 
  • पुरुष साक्षरता दर 75.26 से बढ़ कर 80.9 फीसद हुई
  • महिला साक्षरता दर 53.67 से बढ़ कर 64.6 फीसद हुई
प्राइमरी स्कूल 
  • 2009-10 में 13.03 लाख थे
  • 2013-14 में 14.49 लाख हुए
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2001 में देश में साक्षरता दर 64.8 फीसद थी, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 73 फीसद हो गई। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2001 से 2011 की अवधि के दौरान पुरु ष साक्षरता दर 75.26 प्रतिशत से बढ़कर 80.9 फीसद तथा महिला साक्षरता दर 53.67 प्रतिशत से बढ़कर 64.6 फीसद हो गई। 

Kasturaba Gandhi School के अंशकालिक शिक्षकों का मानदेय फिर 7200 हुआ : मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

  • कस्तूरबा बालिका विद्यालय के 2972 अंशकालिक शिक्षकों को राहत
  • बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
लखनऊ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) के 2972 अंशकालिक शिक्षकों को पहले की तरह हर महीने 7200 रुपये मानदेय दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंजूरी दे दी है। शासन ने शिक्षकों को 7200 रुपये प्रति माह मानदेय देने पर होने वाले अतिरिक्त व्यय को खुद वहन करने का फैसला किया है। 

BTC SARKARI NAUKRI News दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम पर संकट

लखनऊ प्रमुख संवाददाता
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के निर्णय से प्रदेश के दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस निर्णय से जहां बीटीसी कॉलेजों के प्रबंधक पसोपेश में हैं, वहीं सरकार अभी तक चुप्पी साधे हुए है। प्रदेश में लागू व्यवस्था के मुताबिक अब विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध कॉलेजों में प्रस्तावित चार वर्षीय बीएलएड पाठ्यक्रम ही वैध होगा।

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन रत अभ्यर्थीयों के लिए बड़ी कठिनाई का समय

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन रत अभ्यर्थीयों के लिए बड़ी कठिनाई का समय जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन रत अभ्यर्थीयों के लिए बड़ी कठिनाई का समय है आन्दोलनरत लीडिंग कर रहे अभ्यर्थीयों को जेल भेज दिया गया , ऐसे में उनके कॅरियर के लिए बड़ी कठिनाई का समय है