Tuesday, December 16, 2014

समूह ग की भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ये भर्तियां अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाएंगी। सोमवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए।
प्रदेश में समूह ग के करीब दो लाख पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने कुछ समय पहले ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया है। अधिसूचना जारी होने के बाद विभाग अब अपने यहां रिक्त पदों के प्रस्ताव आयोग को भेज सकेंगे।

गिरोहों के निशाने पर भर्ती परीक्षाएं


  • खतरे मेें भविष्य के सपने
  • यूपी ही नहीं एमपी, राजस्थान, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र तक के गिरोह सक्रिय


लखनऊ। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में जिस तरह से एक के बाद एक मुन्ना भाई पकड़े गए, यह बताने के लिए काफी है कि भर्ती परीक्षाएं ऐसे गिरोहों के निशाने पर हैं। ऐसे गिरोहों ने अपनी गहरी पैठ जमा ली है। पुलिस ही क्यों, रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिंग में कॅरिअर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं की मेहनत और सपने पर ऐसे गिरोह पानी फेर रहे हैं। लगभग हर परीक्षा में ऐसे गिरोह सामने आ रहे हैं। खास बात है कि ऐसे तत्वों को रोकने के लिए जिन फूलप्रूफ व्यवस्थाओं के दावे किए जाते हैं हर उस व्यवस्था का इनके पास तोड़ होता है। ऐसे में यह साफ है कि इन गिरोहों के पीछे ऐसे लोग भी हैं जो व्यवस्था का अंग होते हैं। पेश है यह खास रिपोर्ट....

सचिव की गाड़ी के आगे लेटे बीटीसी अभ्यर्थी, हंगामा


डीजल-पेट्रोल के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर से दो रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। यह कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के मद़देनजर किया है। गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर में भी केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी कर चुकी है।

एमफिल के कोर्स पर लटकेगा ताला!

कानपुर, जागरण संवाददाता : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एमफिल का कोर्स दम तोड़ रहा है। सत्र 2013-14 में एमफिल के कई विषयों में छात्र प्रवेश लेने ही नहीं पहुंचे। 
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एमफिल की योग्यता खत्म करने से इस कोर्स का ग्राफ गिरा है।

Monday, December 15, 2014

DSSSB 1223 PET/DSE & Supervisor Recruitment 2015

DSSSB Recruitment 2015 Apply Online For 1223 For PET & Domestic Science Teacher Posts DSSSB Issued Recruiting Notice 2014-15 To Fill 1223 Various Posts Against Advertisement No : 02/14 DSSSB Online Jobs Application Form 2014-15

Job: Office Attendant Grade-II

Last Date:- 15thJanuary 2015
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Written Test /Interview
Job Location:- Patna, Bihar

NRHM Odisha 86 Manager & Officer Recruitment 2014

ational Health Mission Odisha Recruitment 2014 Apply Online For 86 Assistant Programme Manager & Deputy Manager Vacancies NRHM Odisha Publish Online Recruiting Notification To Fill various Contractual Appointment-Adv No-39