लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ये भर्तियां अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाएंगी। सोमवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए।
प्रदेश में समूह ग के करीब दो लाख पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने कुछ समय पहले ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया है। अधिसूचना जारी होने के बाद विभाग अब अपने यहां रिक्त पदों के प्रस्ताव आयोग को भेज सकेंगे।
No comments:
Post a Comment