जूनियर शिक्षक गणित व विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी वैभव यादव ने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग करने पर अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गईं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को संज्ञान में नहीं लिया।
संगठन पदाधिकारी केके यादव ने कहा कि काउंसलिंग होने के बाद भी अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं करने के कारण सरकार की नीयत पर शक है। इसलिए अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही अनशन खत्म करेंगे। अब अगर सुनवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल व गोमती में समाधि लेना ही शेष है।
No comments:
Post a Comment