Monday, December 15, 2014

क्योकि कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती !

शुभ प्रभात दोस्तों
टेट मोर्चा ने रविन्द्र श्रीवास्तव को खड़ा किया है तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ केवल एक कारन है श्रीवास्तव जी का श्रीमान दीपक मिश्रा जी के जूनियर रहे है बाकि योग्यता उनकी क्या है इसके बारे में मैं कुछ नहीं कहूँगा क्योकि चौहान जी के बेंच मई अल्ल्हाबाद के अधिवक्ता पाण्डेय जी को मोर्चा पहले ही खड़ा कर चूका था यानि जिसके बेंच में केस जाये उसके जूनियर या सीनियर को खड़ा कर लो क्योकि जज महोदय के सीनियर या जूनियर करने का लाभ मोर्चा हाई कोर्ट में पहले ही उठा चूका है

बेरोजगारों को नि:शुल्क पंजीयन की सौगात : 72 लाख बेरोजगारों को होगा फायदा

  • नए वर्ष से लागू होगी नई व्यवस्था
  • ई-सुविधा केंद्रों पर पंजीयन के एवज में पड़ता है पैसा
लखनऊ। यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए अपना पंजीयन या फिर पंजीयन का नवीनीकरण कराना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको ई-सुविधा केंद्रों पर न तो लाइन लगाई पड़ेगी न ही पंजीयन के एवज में पैसे ही देने पड़ेंगे। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग अब अपने नए वेबपोर्टल के माध्यम से निश्शुल्क पंजीयन की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इस सुविधा से प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को फायदा होगा।

राज्य कमचारियों का तैयार हो रहा डाटा बेस : सभी कमचारियों व अधिकारियों का यूनिक कोड होगा तय

लखनऊ। केंद्र सरकार की पहल पर यूपी के सभी कमचारियों व अधिकारियों का समूचा डॉटा बेस तैयार किया रहा है। इसके लिए इन सभी का यूनिक कोड तय होगा। 

बीएड पाठ्यक्रम की अवधि पर असमंजस बरकरार : NCTE ने लागू कर दिया है बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम


स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे गुरुजी

गाजीपुर : हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब रहने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होगा। स्कूलों में हाजिरी का हिसाब-किताब रखने के लिए मिड-डे-मील की तर्ज पर इंटर ऐक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) का सहारा लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग अपनी इस योजना को शिक्षा सत्र 2015-16 से लागू करने की योजना बना रहा है।

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा...

 नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में खाली प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी माह में चार चरणों में कराई जाएगी। आयोग की ओर से घोषित टीजीटी-पीजीटी के लगभग नौ हजार पदों के नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

बेस्ट टीचर्स के शिक्षण का बनेगा वीडियो

 सुल्तानपुर। परिषदीय प्राइमरी स्कूलों के गिरते शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है। 

अनशनकारी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी, निकाला कैंडल मार्च


इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का शिक्षा निदेशालय पर चल रहा आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बारिश एवं ठंड के बीच अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं रामकिशन सहारनपुर एवं राजकांत वर्मा कानपुर की हालत रविवार शाम खराब हो गई, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।