Monday, December 15, 2014

राज्य कमचारियों का तैयार हो रहा डाटा बेस : सभी कमचारियों व अधिकारियों का यूनिक कोड होगा तय

लखनऊ। केंद्र सरकार की पहल पर यूपी के सभी कमचारियों व अधिकारियों का समूचा डॉटा बेस तैयार किया रहा है। इसके लिए इन सभी का यूनिक कोड तय होगा। 
प्रदेश सरकार ने तय किया है कि जिन राज्य कमचारियों को जीपीएफ नंबर आवंटित है, उनका जीपीएफ नंबर ही यूनिक कोड होगा। साल 2005 से सरकारी सेवा शुरू करने व नई पेंशन स्कीम के दायरे में आने वाले सरकारी कमचारी व अधिकारियों के लिए परमानेंट रिटायरमेंट एकाउण्ट नंबर ही यूनिक कोड माना जाएगा। नई पेंशन स्कीम धारकों को परमानेंट रिटारमेंट एकाउण्ट नंबर पहले ही दिया जा चुका है। पिछले महीने मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉटा बेस तैयार करने के अभियान की समीक्षा कर उसमें तेजी लाने को कहा गया। इन दोनों श्रेणी के अधिकारियों व कमचारियों के यूनिक कोड के लिए एक विशेष प्रकार का साफ्टवेयर विकसित किया गया है। इसके अलावा अन्य श्रेणी वाले कमचारी व अधिकारियों के लिए दो अंक का विभागीय कोड तय होगा

No comments:

Post a Comment