Monday, December 15, 2014

आज से छमाही परीक्षाएं


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सोमवार से छमाही परीक्षाएं शुरू होंगी। फेसबुक और दूसरे सोशल नेटवर्किंग माध्यमों पर परिषदीय स्कूलों में 41 दिनों की छुट्टी संबंधी सूचना फर्जी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार शासन से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। 

नए सॉफ्टवेयर से पकड़े जाएंगे छात्रवृत्ति के घपलेबाज संस्थान


लखनऊ। शुल्क प्रतिपूर्ति की भरपाई में गड़बड़ करने वाले संस्थानों के मामले में नियमित सुनवाई के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की राज्य इकाई को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बाबत योजना भवन स्थित एनआईसी के दफ्तर में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

Ek Appeal

मेरे एकेडमिक साथियो । 

मै आज बहुत निराश हूँ क्योकि एकेडमिक समर्थक जीतने के लिए सहयोग नहीं कर रहे है । मैंने हमेशा उतना ही पैसा माँगा है जितना वकील की फीस के लिए जरूरी है। 

Saturday, December 13, 2014

एनटीटी खत्म, अब नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा : एनसीटीई का फैसला

इलाहाबाद। नसरी टीचस ट्रेनिंग (एनटीटी) के नाम पर अब फजीवाड़ा नहीं हो सकेगा। देशभर में शिक्षण प्रशिक्षण पाठय़क्रम निधारित करने वाली संस्था राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस कोस को खत्म करने का निणय लिया है। 2015-16 शैक्षिक सत्र से एनटीटी की जगह चार वषीय डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (डीपीएसई) की पढ़ाई होगी।

एनटीटी प्रशिक्षण 2013-14 के लिए चयनित अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक आवंटित संस्थान में लें प्रवेश : विज्ञप्ति जारी


SAIL Bokaro Steel Plant 110 OCT Trainee Recruitment 2014

SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2014 Apply Online For 110 Operator cum Technician (OCT) Trainee Vacancies SAIL BSP Issued Latest Jobs Notification 2014 Candidates Have 10th & Diploma in Engineering May Apply

15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी : ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से होंगे शुरू

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 15,000 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 13 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा। जबकि ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से शुरू होंगे।

JOBS Alert