Friday, December 12, 2014

UPPSC : लोअर के परिणाम को चुनौती देंगे प्रतियोगी

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर सबआर्डिनेट परीक्षा 2013 के प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने परिणाम को चुनौती देने का मन बनाया है। इसके लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी, लेकिन उन्हें कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई।

अब निजी स्कूल नहीं वसूल सकेंगे मनमानी फीस : मंत्री ने योजना बनाने के दिए निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने निजी स्कूलों में ली जा रही है मनमानी फीस पर अंकुश लगाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मनमानी फीस वसूली से अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रदेश स्तर पर योजना बनाकर इस तरह की फीस वसूली पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को बैठक में यह निर्देश दिया।

खुलेंगे 274 मॉडल स्कूल : महबूब अली


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कहा है कि प्रदेश में 274 मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण के 148 स्कूलों का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इनमें केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी।
वाणिज्य कर की समीक्षा बैठक आज
लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग की राजस्व वसूली समीक्षा बैठक शुक्रवार को होगी। बैठक आयुक्त कार्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे से होगी। इसमें नवंबर तक राजस्व वसूली, कर चोरी रोकने के लिए की गई कार्रवाई, ईंट-भट्ठा समाधान योजना, ऑनलाइन कर निर्धारण, ई-रिटर्न जमा किए जाने की समीक्षा की जाएगी।
न्यूज डायरी

सरकारी नौकरियों का ब्यौरा जल्द ही वेब पोर्टल पर

लखनऊ। सरकारी नौकरियों का पूरा ब्यौरा जल्द ही वेब पोर्टल पर उपलब्ध होगा। प्रशिक्षण एवं सेवा योजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इसमें उपनिदेशक व सहायक निदेशक शामिल हुए। निदेशक ने बताया कि वेब पोर्टल का निर्माण अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद बेरोजगारों का ऑनलाइन पंजीकरण होने के साथ ही उन्हें नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।

बीटीसी अभ्यर्थियों ने शुरू किया सत्याग्रह


जासं, इलाहाबाद : नियमानुसार परीक्षा न होने से नाराज विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी व बीटीसी 2011 के अभ्यर्थियों ने गुरुवार से सत्याग्रह शुरू कर दिया। सचिव बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदेश के अनेक जिलों से आए अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह के तहत अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर अतिशीघ्र उचित कदम न उठाया गया तो वह शुक्रवार को दोपहर बाद भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

खेल कोटे से फिर होंगी भर्तियां


  • सीएम की घोषणा, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के सरकारी विभागों में खेल कोटे के तहत फिर से भर्तियां शुरू होंगी। सीएम अखिलेश यादव ने यह घोषणा गुरुवार को ऑल इंडिया पुलिस हॉकी चैंपियनशिप के दौरान की। 

फिर कठघरे में कर्मचारी चयन आयोग

  • अभ्यर्थियों में लगातार बढ़ता जा रहा असंतोष, 
  • पहले भी कई परीक्षाओं को लेकर उठी हैं उंगलियां
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : कभी विश्वसनीयता का पर्याय माने जाने वाले कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का गुस्सा अनायास नहीं है। पिछले कुछ सालों से आयोग की साख लगातार घट रही है और अपनी परीक्षाओं के इंतजाम को लेकर वह कठघरे में आता जा रहा है। यहां आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन को उमड़े अभ्यर्थी बेङिाझक सवाल उठाते हैं-‘सफल होने वालों की सूची में आखिर हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम के छात्रों की ही भरमार क्यो?’ हालांकि इस सवाल का जवाब दे पाना आयोग के मध्य क्षेत्र कार्यालय की सामथ्र्य के बाहर है।

शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने में बड़ा अड़ंगा : अगली सुनवाई 5 जनवरी को

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन में बड़ा अड़ंगा लग गया है। एनसीटीई ने हाईकोट में जो हलफनामा दायर किया है उसके अनुसार शिक्षामित्र बिना टीईटी पास किए अध्यापक नहीं बन सकते।