Friday, December 12, 2014

सरकारी नौकरियों का ब्यौरा जल्द ही वेब पोर्टल पर

लखनऊ। सरकारी नौकरियों का पूरा ब्यौरा जल्द ही वेब पोर्टल पर उपलब्ध होगा। प्रशिक्षण एवं सेवा योजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इसमें उपनिदेशक व सहायक निदेशक शामिल हुए। निदेशक ने बताया कि वेब पोर्टल का निर्माण अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद बेरोजगारों का ऑनलाइन पंजीकरण होने के साथ ही उन्हें नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
पीडब्ल्यूडी के चार अधिशासी अभियंता इधर से उधर

लखनऊ। प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) किशन सिंह अटोरिया ने बताया कि विभाग के चार अधिशासी अभियंताओं का तबादला कर दिया गया है। हाथरस के प्रांतीय खंड में तैनात वहीद बक्स को इसी खंड में एटा भेजा गया है। उनकी जगह पर एटा के प्रांतीय खंड में तैनात संजय प्रताप सिंह को तैनात किया गया है। फैजाबाद में निर्माण खंड-2 में तैनात अधिशासी अभियंता केशव कांत त्यागी का तबादला प्रांतीय खंड, सहारनपुर में कर दिया गया है। प्रांतीय खंड सहारनपुर में तैनात अधिशासी अभियंता धर्म प्रकाश को स्टाफ ऑफिसर, सहारनपुर वृत्त बनाया गया है।
कानपुर में आज 4000 मजदूरों को मिलेंगी साइकिलें

लखनऊ। श्रम विभाग 4000 मजदूरों को मुफ्त साइकिलें बांटेगा। कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने बताया कि श्रम विभाग ने पंजीकृत मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। इसके तहत कानपुर में मुफ्त साइकिल वितरण के साथ ही 100 सोलर लाइटें, 280 महिलाओं को मातृ हितलाभ, 229 महिलाओं को शिशु हितलाभ और 361 मेधावी बच्चों को मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ दिया जाएगा।

एससी-एसटी आयोग में दो सदस्य नियुक्त

लखनऊ। राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग में दो नियुक्तियां की हैं। प्रमुख सचिव समाज कल्याण सुनील कुमार ने मऊ की अर्चना को उपाध्यक्ष तथा फैजाबाद की रोली यादव को सदस्य नियुक्त किया है।

एसएसए सलाहकार समिति की बैठक 19 को

लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान राज्य सलाहकार समिति की बैठक 19 दिसंबर को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में होगी। अपर परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय ने बताया कि बैठक में सलाहकारों से मिले सुझावों के आधार पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय को वर्ष 2015-16 के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

खंड शिक्षाधिकारियोंकी कार्यशाला आज से

लखनऊ। खंड शिक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगर में शुरू होगी। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी होंगे तथा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।


No comments:

Post a Comment