Friday, December 12, 2014

बीटीसी अभ्यर्थियों ने शुरू किया सत्याग्रह


जासं, इलाहाबाद : नियमानुसार परीक्षा न होने से नाराज विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी व बीटीसी 2011 के अभ्यर्थियों ने गुरुवार से सत्याग्रह शुरू कर दिया। सचिव बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदेश के अनेक जिलों से आए अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह के तहत अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर अतिशीघ्र उचित कदम न उठाया गया तो वह शुक्रवार को दोपहर बाद भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

अभ्यर्थी योगेश पांडेय का कहना है पूर्व निर्धारित समय सारिणी 16 दिसंबर से दस जनवरी तक थी, जिसे बढ़ाकर अब 24 दिसंबर से दस मार्च कर दिया गया है। जो पूरी तरह से अनुचित है। पूर्व में हुई शिक्षकों की भर्ती में कभी तीन माह तक आवेदन के लिए समय नहीं दिया गया। इस अन्याय को हम किसी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। प्रदर्शन में अजीत मिश्र, प्रेम वर्मा, सत्येंद्र चौधरी, आशीष पांडेय, दीपक वर्मा, आरएस प्रजापति ने विचार व्यक्त किए।


Publish Date:Thu, 11 Dec 2014 08:39 PM (IST) | Updated Date:Thu, 11 Dec 2014 08:39 PM (IST)

No comments:

Post a Comment