Friday, December 12, 2014

खेल कोटे से फिर होंगी भर्तियां


  • सीएम की घोषणा, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के सरकारी विभागों में खेल कोटे के तहत फिर से भर्तियां शुरू होंगी। सीएम अखिलेश यादव ने यह घोषणा गुरुवार को ऑल इंडिया पुलिस हॉकी चैंपियनशिप के दौरान की। 

उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में खेल कोटे से दो प्रतिशत भर्ती किए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी, ताकि इस फैसले को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जा सके।

प्रदेश के सरकारी विभागों में खेल कोटे के तहत भर्तियां ठप पड़ी हैं। इस कारण यूपी के तमाम प्रतिभावान खिलाड़ी अन्य प्रदेशों की ओर पलायन कर गए। यूपी पुलिस में ही 2006 के बाद से खेल कोटे की एक भी भर्ती नहीं हुई। इस कारण ऑल इंडिया पुलिस हॉकी में खेलने वाली यूपी टीम की औसत आयु करीब 34 साल तक पहुंच गई थी। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में मिली हार पर अमर उजाला ने ‘एसएसबी से नहीं, उम्र से मिली मात’ हैडिंग से खबर भी प्रकाशित की थी। 

खेल कोटे की भर्ती खुलने पर खुशी जताते हुए हॉकी ओेलंपियन सुजीत कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला सराहनीय है। 

इससे न सिर्फ खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ेंगी, बल्कि प्रदेश से हो रहा खिलाड़ियों का पलायन भी रुकेगा।

अमर उजाला में 10 दिसंबर को प्रकाशित खबर

No comments:

Post a Comment