Friday, December 12, 2014

UPPSC : लोअर के परिणाम को चुनौती देंगे प्रतियोगी

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर सबआर्डिनेट परीक्षा 2013 के प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने परिणाम को चुनौती देने का मन बनाया है। इसके लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी, लेकिन उन्हें कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को छात्रों ने यह निर्णय बैठक कर लिया। छात्रों का आरोप है कि कई अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा में कटऑफ मार्क्स से अधिक अंक पाने के बावजूद भी उन्हें मुख्य परीक्षा से वंचित कर दिया गया। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि परिणाम में आयोग ने काफी धांधली की है, इसी कारण उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई है। कहा कि अभ्यर्थी आक्रोशित होकर सड़क पर उतरे इसके लिए आयोग ने चालाकी से सिविल सेवा परीक्षा के बीच ही लोअर की मुख्य परीक्षा आयोजित करवा दी, जिससे अभ्यर्थियों का ध्यान सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा की ओर रहा। इस दौरान राणा यशवंत सिंह, चंदन सिंह, श्याम कृष्ण पाण्डेय, अनिल सिंह मिलकर लोअर-2013 के प्रारम्भिक परिणामों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

No comments:

Post a Comment