Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, November 26, 2014
खत्म होगा बैंक ड्राफ्ट, पोस्टल आर्डर बनवाने का झंझट
नई दिल्ली [नितिन प्रधान]। पासपोर्ट और सरकारी नौकरियों के आवेदन से लेकर अन्य सरकारी सेवाओं के भुगतान के लिए अब आपको बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर बनवाने का झंझट नहीं रहेगा। सरकार ने इस तरह के सभी भुगतानों के लिए एक ई पेमेंट का पोर्टल तैयार किया है। इसके पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत अगले महीने वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे।
एनटीटी काउंसिलिंग में लगा रहा मेला
दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी
जासं, इलाहाबाद : नर्सरी टीचर्स टेनिंग (एनटीटी) में दाखिले के लिए मंगलवार को भी मेला लगा रहा।
बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान पहुंचे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में लगातार दूसरे दिन मानो मेला लगा रहा। सामान्य वर्ग के 199.13 कट ऑफ के अभ्यर्थी यहां पहुंचे। इस वर्ग के करीब 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था उसमें से 167 ने मंगलवार को काउंसिलिंग कराई। यहां पर राकेश पांडेय, पंकज कुमार सिंह मौजूद थे।
72825 शिक्षकों का भर्ती प्रकरण : महज 97 अंक पाने वाले को भी माना जा रहा काउंसिलिंग का अर्ह
जासं, इलाहाबाद : प्रदेश भर
में अभी प्राथमिक
स्कूलों के लिए
72825 शिक्षकों की काउंसिलिंग
प्रक्रिया चल रही
है। इसी बीच
टीईटी अभ्यर्थियों ने
ही साथियों का
कच्चा चिट्ठा खोल
दिया है, जो
काफी चौंकाने वाला
है,
छात्र संख्या के आधार पर सृजित होंगे बेसिक शिक्षकों के पद
यूपीटीईटी परीक्षा का बदलेगा प्रारूप
- केंद्र सरकार की सीटीईटी की तर्ज पर होगी परीक्षा
- नए साल में भाषा का प्रश्नपत्र हल न कराने का प्रस्ताव
केंद्र सरकार की सीटीईटी की तर्ज पर होगी परीक्षा परीक्षा तिथियों पर बना संशय परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को नया प्रारूप देने के साथ ही परीक्षा कराने की तारीखें 29 व 30 जनवरी प्रस्तावित की हैं, लेकिन अब तक इस पर मुहर न लगने से परीक्षा तारीखें बढ़ने के पूरे आसार बन गए हैं, क्योंकि परीक्षा कराने के लिए कम से कम दो महीने का वक्त चाहिए।
शिक्षा मित्रों का समायोजन वर्ष 2016 तक पूरा
लखनऊ : सभी शिक्षा मित्रों का समायोजन वर्ष 2016 तक पूरा करा लिया जाएगा। सिंतबर 2014 में पंजीकृत छात्र-छात्रओं की संख्या व नए मानकों के अनुरूप प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का सृजन किया जाएगा। मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह आश्वासन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने दिया।भाजपा के सुरेश खन्ना के प्रश्न पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 35 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त होना अनिवार्य है।
बीटीसी 2012 का परीक्षाफल घोषित
Subscribe to:
Posts (Atom)