41,610 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आरक्षी और समकक्ष 41,610 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत सोमवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा फिर शुरू होगी। इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 4.8 और महिला अभ्यर्थियों को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। अभी मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं हुई है।