डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीकांत परसेकर गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे| गोवा में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में एकमत से उनके नाम पर फ़ैसला लिया गया| परसेकर मनोहर पर्रिकर की जगह लेंगे जिन्होंने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है|
परसेकर आज ही पद की शपथ लेंगे| इससे पहले वो मनोहर पर्रिकर सरकार में स्वास्थ्यमंत्री थे| भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने उनके नाम का ऐलान किया| परसेकर ने कहा, ”मुझे ख़ुशी है कि मुझे निर्विरोध तौर पर मुख्यमंत्री चुना गया है|” परसेकर राज्य के 22वें मुख्यमंत्री होंगे. वह संघ से जुड़े रहे हैं|
No comments:
Post a Comment