Wednesday, November 5, 2014

पहले लौटाए प्रमाणपत्र, फिर बुलावा


जागरण संवाददाता

फीरोजाबाद: एक तरफ तो सामान्य वर्ग महिला में 108 तक अंक वालों के प्रमाण पत्र लौटाए गए। जबकि इसी वर्ग में 102 अंक तक को काउंसिलिंग का बुलावा भेजा है, जो अभ्यर्थियों के लिए तनाव का कारण बन गया है। बात हो रही हैं लखीमपुर खीरी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की। पिछले दिनों विज्ञापन जारी कर महिला विज्ञान वर्ग में 108 तक अंक वालों को बुलाया गया। 

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की कटऑफ में खामी


फैजाबाद। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे काउंसलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट में खामियां है। 

वेबसाइट पर अभ्यर्थी के फार्म नहीं खुल रहे हैं। ऐसे भी जिले जहां वेबसाइट में सीटे रिक्त बताई गई, लेकिन वहां के डायट ने सीटें फुल होने की बात कही है।

शिक्षामित्रों ने लगाई साढ़े 25 हजार की छलांग, चेहरे खिले


जागरण संवाददाता,

बरेली: शिक्षामित्र दुष्यंत चौहान, कृष्णपाल सिंह, कल्पना चौहान को जैसे ही बीएसए दफ्तर से सोमवार की शाम शिक्षक पद पर नियुक्ति का पहला वेतन भुगतान का आदेश मिला तो वह खुशी से उछल गए। पहले वेतन का ऑर्डर लेने गए कुल 96 शिक्षामित्रों का भी यही हाल रहा।

मेरिट कम, फिर भी नेट से निकल गया लेटर


अमर उजाला ब्यूरो


बदायूं। प्रदेश भर में चल रही 72825 टीईटी मेरिट भर्ती काउंसिलिंग में एक मामला प्रकाश में आया है। तीसरी काउंसिलिंग में जारी मेरिट में कम मेरिट वालोें के भी काउंसिलिंग लेटर प्रिंट हो रहे हैं, और उसपर काउंसिलिंग के लिए मान्य भी बताया जा रहा है। लेकिन जारी लिस्ट में ज्यारा मेरिट रूकने के कारण अभ्यर्थी परेशान है। क्योंकि उसकी मेरिट में आठ अंक नीचे है।

बेसिक स्कूलों में छात्रों के अनुपात में तैनात होंगे शिक्षक


जागरण संवाददाता, बरेली: अब बेसिक स्कूलों में नए सिरे से शिक्षकों के पद सृजित होंगे। शिक्षा अधिकार अधिनियम के मानकों के तहत शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पर तैनात होंगे। 

सामाजिक अध्ययन व भाषा शिक्षकों की होंगी भर्तियां


परिषदीय स्कूलों में नए सिरे से सृजित होंगे शिक्षकों के पद


अमर उजाला ब्यूरो



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पद नए सिरे सृजित किए जाएंगे।