जागरण संवाददाता
फीरोजाबाद: एक तरफ तो सामान्य वर्ग महिला में 108 तक अंक वालों के प्रमाण पत्र लौटाए गए। जबकि इसी वर्ग में 102 अंक तक को काउंसिलिंग का बुलावा भेजा है, जो अभ्यर्थियों के लिए तनाव का कारण बन गया है। बात हो रही हैं लखीमपुर खीरी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की। पिछले दिनों विज्ञापन जारी कर महिला विज्ञान वर्ग में 108 तक अंक वालों को बुलाया गया।