जागरण संवाददाता
फीरोजाबाद: एक तरफ तो सामान्य वर्ग महिला में 108 तक अंक वालों के प्रमाण पत्र लौटाए गए। जबकि इसी वर्ग में 102 अंक तक को काउंसिलिंग का बुलावा भेजा है, जो अभ्यर्थियों के लिए तनाव का कारण बन गया है। बात हो रही हैं लखीमपुर खीरी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की। पिछले दिनों विज्ञापन जारी कर महिला विज्ञान वर्ग में 108 तक अंक वालों को बुलाया गया।
अन्य वर्ग में भी कई लोगों को को जन्मतिथि के आधार पर कागज वापस लेने के लिए बुलाया गया।
इधर दूसरे दिन मेरिट गिरा कर इसी वर्ग में 102 तक को काउंसिलिंग के लिए बुलावा भेजा जा रहा है। टीईटी भर्ती में फंसा यही पेच आगरा एवं फीरोजाबाद के तमाम अभ्यर्थियों के लिए समस्या बन गया है। जब इस वर्ग में सीटें भर जाने पर 108 तक के प्रमाण पत्र लौटाए जा रहे हैं तो फिर से 102 तक काउंसिलिंग के लिए बुलाने का औचित्य समझ में नहीं आ रहा है। यह हाल सिर्फ एक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का नहीं है। सीतापुर में भी यही स्थिति सामने आ रही है। इस स्थिति से अभ्यर्थी परेशान हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है जब हमारे कागज यहां से लौटाए गए हैं तो हमसे नीची मेरिट वालों को इस वर्ग में किस आधार पर डायट द्वारा बुलाया जा रहा है।
अभ्यर्थियों को लगानी पड़ी दौड़
लखीमपुर खीरी एवं सीतापुर सहित अन्य जिलों में अपने प्रमाण पत्र को जमा करके आराम से बैठे अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए फिर से दौड़ लगानी पड़ी। प्रमाण पत्र लेकर आए अभ्यर्थी अब अन्य जिलों में नौकरी की संभावना तलाशते हुए वहां पर काउंसिलिंग में जाने का मन बना रहे हैं, लेकिन जहां से प्रमाण पत्र वापस लेकर आए हैं, वहां की मेरिट गिरना समझ में नहीं आ रहा है।
हवा-हवाई साबित हुआ शासन का आदेश
शासन ने अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए पिछले दिनों बगैर मूल अभिलेख के काउंसिलिंग कराने का आदेश जारी किया था। ऐसे में अपने प्रमाण पत्र वापस लेने पहुंचे कई अभ्यर्थियों ने लखीमपुर खीरी में डायट में जब मेरिट गिरने पर मूल अभिलेख के स्थान पर प्रमाणित किए गए अभिलेख जमा करने का प्रस्ताव रखा तो डायट के लिपिकों के द्वारा यह कह कर मना कर दिया गया कि अभी तक शासन से कोई लिखित आदेश नहीं आया है।
कई अभ्यर्थी होंगे परेशान
अगर सीटें रिक्त थीं तो पहले इन अभ्यर्थियों को मौका दिया जाना था। अगर सीटें रिक्त नहीं हैं तो इस वर्ग में मेरिट गिराने से कई अभ्यर्थी परेशान होंगे। इस संबंध में इन्हें कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।
इस संबंध में जानकारी नहीं
''विशेष आरक्षण के वर्ग का कोटा भी उसी वर्ग में है। काउंसिलिंग में दोनों वर्गो के लोग आ जाने पर जब शासन से दिशानिर्देश मांगा तो उन्होंने सीटों से अधिक काउंसिलिंग कराने वालों के प्रमाण पत्र वापस करने के निर्देश दिए थे। फीरोजाबाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से दो लोगों के प्रमाण पत्र वापस हुए हैं, लेकिन उसी वर्ग में फिर मेरिट गिरने का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। इस बारे में शासनादेश को देखना पड़ेगा या संबंधित जिला शिक्षा एंवं प्रशिक्षण संस्थान ही इसका जवाब दे सकता है।''
-जेएस शाक्य, प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ।
No comments:
Post a Comment