Wednesday, November 5, 2014

बीपीएड डिग्रीधारकों का लखनऊ में कल से धरना

बलिया : बीपीएड डिग्रीधारकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छह नवंबर से लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में
बेमियादी धरना शुरू करने का निर्णय किया है। बीपीएड संघ के जिलाध्यक्ष हर्षदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार बीपीएड डिग्रीधारकों के हितों की अनदेखी कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्वाचल संघर्ष समिति बीपीएड संघ के संयोजक नितेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर इंटर पास शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का पद दिया जा सकता है तो बीपीएड डिग्रीधारकों को क्यों नहीं। अगर सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक में रूपेश चौबे, चंदन शर्मा, अरुण कुमार, शैलेश मिश्रा, चंदन तिवारी, विनय सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद यादव, इरशाद अली आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment