Publish Date:Tue, 04 Nov 2014 06:34 PM (IST) | Updated Date:Tue, 04 Nov 2014 06:34 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: तीन वर्षो से लंबित चली आ रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 में तीसरे दौर की काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रारंभ हो रही है। जिसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा कट ऑफ मेरिट और काउंसिलिंग का वर्गवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। डायट पर मात्र 30 पदों के लिए काउंसिलिंग होना प्रस्तावित है।
इसलिए यहां पर आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना नहीं हैं।
गौरतलब है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही कमी को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती करने हेतु रिक्तियां निकाली गई थी, जिसमें जनपद में 100 पदों का सृजन किया गया था।
अदालत के हस्तक्षेप के बाद जुलाई में चयन प्रक्रिया बमुश्किल प्रारंभ हो सकी थी। शुरूआत में प्रारंभ की गई काउंसिलिंग में हाईमेरिट के चलते आवेदकों की संख्या कम रही थी। जिसके चलते प्रदेश में सभी स्थानों पर पद खाली रह गये थे। दो दौर की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाइ जनपद में मात्र 30 पद रिक्त रह गए थे। जिसमें विज्ञान वर्ग महिला के 6, शिक्षा मित्र महिला के 5 पदों सहित अन्य वर्गो में एक-एक दो-दो पद रिक्त हैं।
जिसके चलते इस तीसरी काउंसिलिंग में डायट पर आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना काफी कम है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि इस तीसरे दौर की काउंसिलिंग के लिए बनाई गई समिति में वह अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिव इसके अतिरिक्त जीजीआइसी प्रधानाचार्य सुमन यादव तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सदस्य होंगे। बुधवार को विशेष आरक्षित श्रेणी विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक के अभ्यर्थी, शिक्षा मित्र श्रेणी के समस्त महिला एवं पुरूष आवेदकों की काउंसिलिंग होगी।
No comments:
Post a Comment