जो लोग काउंसलिंग में जिले के विकल्प के लिए परेशान है, उनको बताना चाहता हूँ कि यह काउंसलिंग रेसफ्लिंग बेस पर हो रही है। इसका मतलब ये हुआ की आप का कही भी काउंसलिंग कराओ और यदि आप का उस जनपद से ओवरफ्लो के कारण doc वापस हो जाता है और आप नेक्स्ट काउंसलिंग में किसी अन्य जनपद में काउंसलिंग कराते हैं तो पिछली काउंसलिंग में यदि आपसे कम नंबर वाला काउंसलिंग कराया है, वो आपके द्वारा रिप्लेस हो जाएगा। ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं। अपनी सुविधानुसार किसी भी जनपद में काउंसलिंग कराये। ज्यादा सीट को देखकर सभी लोग काउंसलिंग करायेंगे तो ओवरफ्लो का डर बना रहेगा। जिस
जनपद में सीट 40 से 100 तक है वहाँ पर 117 नंबर तक सेफ हैं। 117 नंबर के नीचे वाले ही 100 से अधिक सीट वाले जनपद पर भागदौड़ कर सकते हैं। इस काउंसलिंग में कोई सीनियर नहीं और न ही कोइ जूनियर। न्युक्तिपत्र जब सबको एक दिनांक में जारी होगा। ऐसे में यदि किसी का 3rd काउंसलिंग में नहीं होगा तो अगली काउंसलिंग में रेसफ्ल्लिंग बेस पर कम मेरिट वाले जिले वाले
में जरूर होगा।
No comments:
Post a Comment