फैजाबाद। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे काउंसलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट में खामियां है।
वेबसाइट पर अभ्यर्थी के फार्म नहीं खुल रहे हैं। ऐसे भी जिले जहां वेबसाइट में सीटे रिक्त बताई गई, लेकिन वहां के डायट ने सीटें फुल होने की बात कही है।
शिक्षक भर्ती के लिए एनसीआरटी ने कट आफ मेरिट जारी रविवार रात जारी कर दी, लेकिन आनन-फानन में जारी की गई कट ऑफ मेरिट में खामियां बताई जा रही है। इन खामियों को लेकर अभ्यर्थी खासे परेशान हैं। वह काउंसलिंग कराएं भी कैसे?। कुशीनगर जिले में सामान्य कला वर्ग महिला की मेरिट 103 बताई गई है। वेबसाइट पर यहां सीटें भी खाली दिख रही हैं, लेकिन वहां पहुंचे लोगों को बताया गया कि, सीटें फुल हैं।6 इसी तरह बहराइच जिले में सामान्य कला वर्ग महिला की कट ऑफ मेरिट 104 बताई गई है। यहां 358 सीटें इस वर्ग के लिए बताई जा रही हैं, लेकिन वेबसाइट पर अभ्यर्थी के फार्म खुल नहीं रहे हैं।
यही हाल लखीमपुर खीरी का भी है।
सोहावल के विनय की पत्नी कंचन की मेरिट 104 है। वहा कला वर्ग से हैं। कुशीनगर, बहराइच और लखीमपुर खीरी में मेरिट 104 या इससे नीचे गई है। तीनों स्थानों से उनके आवेदन भी हैं, लेकिन बहराइच और लखीमपुर जिले के लिए वेबसाइट पर फार्म ही नहीं खुल रहा है, जबकि कुशीनगर डायट से बताया गया कि, यहां इस वर्ग की सीटें फुल हैं। इसी तरह जिले के अशोक पांडेय बताते हैं कि, उनकी पत्नी की मेरिट 103 है।
कुशीनगर में मेरिट में आने के बाद वह कुशीनगर गए थे लेकिन वहां डायट से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि उनके यहां इस वर्ग की सभी सीटें फुल हो गई हैं। इस बाबत यहां डायट कुछ बता पाने में अपने को असमर्थ बता रहा है।
वेबसाइट पर नहीं खुल रहे फाॅर्म
वेबसाइट पर दिख रही शीट डायट ने बताया फुल
No comments:
Post a Comment