Wednesday, October 29, 2014

निजी कॉलेजों में बढ़ेंगी बीटीसी की 300 सीटें



Publish Date:Tue, 28 Oct 2014 06:07 PM (IST) | Updated Date:Tue, 28 Oct 2014 06:07 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने का सपना संजोए युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगले सत्र में जनपद में निजी बीटीसी कॉलेजों की संख्या में इजाफा होना तय है। अगले सत्र के लिए 6 कॉलेजों की फाइल जनपद स्तर से अग्रिम कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दी गई है। मंडलायुक्त की संस्तुति के बाद संबद्धता के लिए शासन में होने वाली बैठक में कॉलेजों को बीटीसी की मान्यता मिल जाएगी। 6 कॉलेजों को मान्यता मिलने से अगले वर्ष में जनपद में बीटीसी की 300 सीटों का इजाफा हो जाएगा।

निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां से निकलने वाली विज्ञप्ति के बाद कॉलेजों द्वारा आवेदन किया जाता है। 

फिलहाल जनपद में 10 कॉलेजों को बीटीसी प्रशिक्षण की मान्यता शासन द्वारा दी जा चुकी है और इन कॉलेजों में 450 सीटों का कोटा निर्धारित है। नई मान्यता के लिए इस वर्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां जनपद के 19 कॉलेजों ने पत्रावली तैयार कर बीटीसी की मान्यता के लिए आवेदन किया था। लेकिन जनपद स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा की जाने वाली मानकों की जांच एवं अन्य बिन्दुओं को पूर्ण करने में केवल 6 कॉलेज ही सफल हुए हैं। यहां पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमों और मानकों की जांच की गई थी। इन कॉलेजों की फाइल जांच पड़ताल के बाद जिला प्रशासन ने संस्तुति के लिए मंडलायुक्त कार्यालय को अग्रसारित कर दी है। इन कॉलेजों को मंडलायुक्त की रिपोर्ट के बाद शासन के द्वारा बीटीसी की मान्यता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। मंडलायुक्त कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही शासन इन कॉलेजों की मान्यता के संबंध में निर्णय ले सकता है। इन कॉलेजों की मान्यता के बाद प्रत्येक कॉलेज को मिलने वाली 50 सीटों के आधार पर जनपद में 300 सीटों का इजाफा होना तय है। और ऐसी स्थिति में बीटीसी प्रशिक्षण की चाहत रखने वालों को निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए जनपद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इन कॉलेजों की फाइल है लंबित

बीटीसी की नई मान्यता के लिए आदर्श कृष्ण कॉलेज ऑफ एजूकेशन, भूप सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय भूपनगर, मां वैष्णो देवी कॉलेज, चौधरी रूकमंगल सिंह कॉलेज रूपपुर भरतपुर, महर्षि परशुराम इंस्ट्टीयूट ऑफ हायर एजूकेशन बदनपुर की फाइल मंडलायुक्त के यहां लंबित है। जबकि चौधरी वीरभान सिंह स्मृति कॉलेज चतुरीपुर को एनओसी मिल चुकी है।

काउंसिलिंग में रोज बढ़ रही आवेदकों की संख्या


Publish Date:Tue, 28 Oct 2014 06:11 PM (IST) | Updated Date:Tue, 28 Oct 2014 06:11 PM (IST)

काउंसिलिंग में रोज बढ़ रही आवेदकों की संख्या

मैनपुरी, भोगांव: युवाओं के बीच बीटीसी प्रशिक्षण का क्रेज बढ़ा है। इसकी बानगी निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए चल रही दूसरे दौर की काउंसलिंग में देखने को मिल रही है। हर दिन सैकड़ों अभ्यर्थी इन सीटों पर प्रवेश के लिए अपनी काउंसिलिंग कराने डायट पर पहुंच रहे हैं। दूसरी दौर की काउंसिलिंग के चौथे दिन एक सैकड़ा से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में भाग लिया। सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की 123 अभ्यर्थियों ने डायट टीम के समक्ष काउंसिलिंग कराई।
जनपद के निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रशिक्षण सत्र 2013 की खाली पड़ी एक सैकड़ा से अधिक सीटों को भरने के लिए शासन ने विगत दिनों दूसरी काउंसिलिंग का फरमान जारी किया था। दूसरे दौर की काउंसिलिंग के चौथे दिन सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी की अभ्यर्थियों को डायट पर बुलाया गया था। सुबह से ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर महिला अभ्यर्थियों का हुजूम लगना शुरू हो गया था। शासन ने इस श्रेणी के लिए कट ऑफ मेरिट जांच सूची में 365 आवेदकों को स्थान दिया था। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के नेतृत्व वाली टीम में शामिल उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, वरिष्ठ प्रवक्ता हर्ष दीपांकर तिवारी, ब्रजेश शाक्य, अंजीश कमठान की टीम ने सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी की आवेदकों की फाइलों को जमा कर एक-एक कर उनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन किया। टीम ने सभी आवेदकों के काउंसिलिंग कार्ड, शुल्क रसीद के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों को भी परखा। देर शाम तक 123 महिला आवेदकों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया था। काउंसिलिंग के बाद महिला आवेदकों ने राहत की सांस ली है। अब बुधवार को महिला विज्ञान एससी, ओबीसी, एसटी के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर आना होगा।
अभिलेखों में जमकर किया हेरफेर
निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रवेश से पहले काउंसिलिंग में महिला आवेदकों ने अपने शैक्षिक अभिलेखों में जमकर हेरफेर दर्शाया है। काउंसिलिंग टीम को जांच के दौरान कई आवेदकों के शैक्षिक अंक पत्रों में सत्यापन के दौरान भिन्नता नजर आई है। फर्जीवाड़ा कर मेरिट को हाई करने का प्रयास करने वाले आवेदकों की फाइलों को वापस कर उन्हें शासन को भेजी जाने वाली सूची से अनर्ह किया जाएगा।

शिक्षा मित्रों के समायोजन पर सुनवाई 30 को


Publish Date:Tue, 28 Oct 2014 07:45 PM (IST) | Updated Date:Tue, 28 Oct 2014 07:45 PM (IST)

इलाहाबाद : शिक्षा मित्रों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक नियुक्त करने के खिलाफ याचिका की सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। कोर्ट ने केंद्र- राज्य व एनसीटीई को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का अवसर दिया है। याचिका में कहा गया है कि बिना टीईटी पास किए शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक नियुक्त नहीं किया जा सकता। 

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खण्डपीठ ने दिया है। इस मामले में काउंसिलिंग होने जा रही है।

डेढ़ साल पीछे हो गया बीटीसी 2013 का सत्र


Publish Date:Tue, 28 Oct 2014 09:50 PM (IST) | Updated Date:Tue, 28 Oct 2014 09:50 PM (IST)

जागरण संवाददाता, आगरा: बीटीसी 2013-14 की दूसरी काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थी कक्षा में प्रवेश से पहले ही डेढ़ वर्ष पीछे हो गए हैं। जिस समय उनकेहाथ में परीक्षा परिणाम होना चाहिए था, उस समय तक उनकी एक भी कक्षा नहीं लग सकी है। अपनी पहली कक्षा के लिए उन्हें अभी कम से कम दो माह का और इंतजार करना होगा।

बीटीसी 2013-14 का सत्र पिछले वर्ष जुलाई से शुरू होना था। मगर, बीटीसी की प्रवेश प्रक्रिया ही देर से शुरू हुई। अगस्त माह में फॉर्म निकले। परीक्षा के बाद पहली काउंसिलिंग के लिए भी अभ्यर्थियों को कई महीने का इंतजार करना पड़ा। वर्ष 2014 में मार्च माह में शासन द्वारा पहली काउंसिलिंग के लिए मेरिट जारी की गई। इसमें करीब 1800 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रवेश लिया। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए शासन ने जुलाई माह में विशेष काउंसिलिंग कराई, लेकिन इसमें केवल 15 सीटें ही भर पाई। अब रिक्त सीटें भरने के लिए शासन द्वारा दूसरी काउंसिलिंग कराई जा रही है। इस काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों प्रवेश लेते ही सत्र से डेढ़ साल पीछे हो जाएंगे। अगर, पहली काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों से तुलना करें तो यह अभ्यर्थी उनसे एक सेमेस्टर पीछे होंगे। पहली काउंसिलिंग वाले के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी चल रही हैं, जबकि दूसरी काउंसिलिंग वाले अभ्यर्थियों को नवंबर के अंत तक कॉलेज आवंटित हो सकेंगे।

2014-15 का पता ही नहीं

बीटीसी के सत्र 2013-14 में देरी के कारण बीटीसी 2014-15 में देरी हो रही है। 2013 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी न होने के कारण आगामी सत्र का कोई पता नहीं है। इसके लेकर अभी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है।

वाह ! जहां शिक्षामित्र थे वहीं बना दिया शिक्षक


शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपने स्वार्थो के लिए शिक्षामित्रों के समायोजन में रोस्टर की उड़ाई धज्जियां

बांदा, जागरण संवाददाता : अपने कारनामों को लेकर विवादों से घिरे शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के रोज नए-नए कारनामें खुलकर सामने आ रहे हैं। शिक्षामित्रों के समायोजन में संपूर्ण रिक्त विद्यालयों की सूची न निकालकर बाद में संशोधन कर लाखों के वारे-न्यारे किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग की इस कार्यप्रणाली से क्षुब्ध कई राजनैतिक दलों के लोगों ने सचिव को जहां पत्र सौंपने की बात कही है। वहीं विभाग के भ्रष्टाचार पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
विभाग से जुड़े लोगों का आरोप है कि शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के समय रोस्टर प्रणाली न अपनाकर शासनादेश की खूब धज्जियां उड़ाई गई। वहीं संशोधन के नाम पर भी आधा सैकड़ा से अधिक समायोजित सहायक शिक्षकों को इधर से उधर किया जा चुका है। अब कुछ लोगों से सांठ गांठ कर मिचुअल का ‘खेल’ खेला जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने पूर्व में इस बावत बेसिक शिक्षा मंत्री सहित केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखा था। अब वह पुन: बेसिक शिक्षा सचिव से मुलाकात कर वह चिट्ठी सौंपेंगे। वहीं शिक्षक संघ के कई पदाधिकारियों ने भी इस बावत सचिव को शिकायती पत्र देने का मन बनाया है। उनका आरोप है कि नियुक्ति के समय संपूर्ण रिक्त विद्यालयों को ससमय सार्वजनिक न कर बाद में धनराशि लेकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग ने 4 अक्टूबर 2014 को सूचना के अधिकार के तहत दिए जवाब में ऐसे शिक्षामित्रों की संख्या जाहिर की है जिसमें बड़ोखर ब्लाक के 22 शिक्षामित्रों को उनके पूर्व के तैनाती स्थल व अगल-बगल के विद्यालय दिए गए। इसी तरह महुआ के 14, नरैनी-14, तिंदवारी-8, जसपुरा-11, कमासिन-9, बबेरू-7, बिसंडा-12 शिक्षामित्र शामिल है। कुछ को संशोधन के नाम पर नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद बदला गया है ऐसे शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित होने वालों की संख्या 13 है।
मामला सचमुच गंभीर है, अगर शासनादेशों का उल्लंघन हुआ है तो किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। 1- सुरेश कुमार, जिलाधिकारी।

Tuesday, October 28, 2014

Utkal University Notified Recruitment for 49 Various Teaching Posts 2014

Utkal University, Bhubaneswar invited online applications for recruitment of 49 teaching posts at various levels. The candidates eligible for the post can apply through online on or before 5 November 2014.
Important Dates
  • Closing Date of online Application Forms: 5 November 2014
  • Last Date for Receipt of Application Forms: 12 November 2014
Details of the Post
Name of the Posts:
1. Professor
  • Anthropology: 1 Post
  • Bio-technology: 1 Post
  • Botany: 2 Posts
  • Business Administration: 2 Posts
  • Computer Science and Applications: 1 Post
  • Geography: 1 Post
  • Philosophy: 1 Post
  • Physics: 2 Posts
  • Psychology: 1 Post
  • Zoology: 1 Post
2. Professor-cum-Principal: 1 Post
3. Reader
  • Computer Science and Applications: 1 Post
  • Law (LL.M): 1 Post
  • Physics: 2 Posts
  • Psychology: 1 Post
  • Sociology: 1 Post
4. Lecturer
  • Bio-technology: 3 Posts
  • Business Administration: 1 Post
  • Chemistry: 3 Posts
  • Computer Science and Applications: 2 Posts
  • English: 1 Post
  • History: 2 Posts
  • Law (LL.M): 2 Posts
  • MS Law College, Cuttack: 2 Posts
  • Odia: 1 Post
  • Personnel Management and Industrial Relations: 2 Posts
  • Physics: 2 Post
  • Psychology: 3 Posts
  • Sanskrit: 1 Post
  • Statistics: 1 Post
  • Sociology: 1 Post
  • Zoology: 2 Post
Total No. of Vacancies: 49 Posts
Pay Scale
  • Professor: Rs.37400-Rs.67000/- + AGP Rs.10000/-
  • Reader: Rs.15600-Rs.39100/- + AGP Rs. 8000/-
  • Lecturer: Rs.15600-Rs.39100/- + AGP Rs.6000/-
Eligibility Criteria
Educational Qualification
  • Professor: An eminent scholar with Ph.D. qualification(s) in the concerned/allied /relevant discipline; published work of high quality; actively engaged in research, with evidence of published work with a minimum of 10 publications as books and/or research/policy papers.
  • Professor-cum-Principal: Master Degree with minimum 55% marks and PhD in the concerned/allied/relevant disciplines.
  • Reader: Good academic record with PhD in the concerned/allied/relevant disciplines and Master Degree with minimum 55% marks (or an equivalent grade in a point scale wherever grading system is followed).
  • Lecturer: Good academic record with minimum 55% marks or an equivalent grade of “B” in the seven point scale with latter graders, O, A, B, C, D and E&F at the Master Degree Level in the relevant subject from an Indian University or an equivalent degree from a foreign University and must have cleared the National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC, CSIR for the respective subjects.
Age Limit:  Candidates upper age limit shall be 60 years for all posts.
How to Apply
  • Candidates are required to apply online through the website i.e.www.utkaluniversity.ac.in on or before 5 November 2014.
  • No other means /mode of application will be accepted.
  • After submission of online applications, candidates are required to take a printout of e-Application form and send it along with all the relevant documents and testimonials by super scribing the Name of Post on the envelope to the Registrar, Utkal University, Vani Vihar, Bhubaneswar-751004 on or before 12 November 2014.

Senior Resident Required in UP Rural Institute of Medical Sciences & Research (RIMSNR), October 2014


RIMSNR
Senior Resident

Last Date:- 11thNovember 2014
Mode of Application:- Walk-in-Interview
Mode of Selection:- Interview
Job Location:- Etawah, Uttar Pradesh
 Name of Post:- Senior Resident
No. of Post:- 60
Pay Scale:- Rs.15600-39100+GP Rs.6600/-
Educational Qualification:- Post Graduate Medical Degree/Diploma from a recognized University.
 Application fee:- Bank Draft of Rs.500/- issued in favour of Finance Officer, U.P. RIMS & R, Saifai, payable at Bank of India, Saifai (Branch Code – 7281)
 How to apply:- Date & Time of Interview: On 11/11/2014 and their after on every working Tuesday till 31/12/2014 Time at 02.30 PM
 Click here for full advertisement http://www.rimsnr.ac.in/rimsnr/ad/sr.pdf

T.G.T,Sports Instructor,Primary Teachers,Pre-Primary Teachers


Pintoomemorial
  •  0 to 3 yrs
  •  As per Industry Standards
  •  Lucknow (View Location Map)
  •  only teaching effective communication skill Command over subject Fluency in English
  •  Teaching/Education
  •  Educational/Training
  •  Teacher
  •  
    • Any Post Graduate
    • B.Ed. (Education)