Publish Date:Tue, 28 Oct 2014 06:11 PM (IST) | Updated Date:Tue, 28 Oct 2014 06:11 PM (IST)
काउंसिलिंग में रोज बढ़ रही आवेदकों की संख्या
मैनपुरी, भोगांव: युवाओं के बीच बीटीसी प्रशिक्षण का क्रेज बढ़ा है। इसकी बानगी निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए चल रही दूसरे दौर की काउंसलिंग में देखने को मिल रही है। हर दिन सैकड़ों अभ्यर्थी इन सीटों पर प्रवेश के लिए अपनी काउंसिलिंग कराने डायट पर पहुंच रहे हैं। दूसरी दौर की काउंसिलिंग के चौथे दिन एक सैकड़ा से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में भाग लिया। सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की 123 अभ्यर्थियों ने डायट टीम के समक्ष काउंसिलिंग कराई।
जनपद के निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रशिक्षण सत्र 2013 की खाली पड़ी एक सैकड़ा से अधिक सीटों को भरने के लिए शासन ने विगत दिनों दूसरी काउंसिलिंग का फरमान जारी किया था। दूसरे दौर की काउंसिलिंग के चौथे दिन सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी की अभ्यर्थियों को डायट पर बुलाया गया था। सुबह से ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर महिला अभ्यर्थियों का हुजूम लगना शुरू हो गया था। शासन ने इस श्रेणी के लिए कट ऑफ मेरिट जांच सूची में 365 आवेदकों को स्थान दिया था। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के नेतृत्व वाली टीम में शामिल उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, वरिष्ठ प्रवक्ता हर्ष दीपांकर तिवारी, ब्रजेश शाक्य, अंजीश कमठान की टीम ने सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी की आवेदकों की फाइलों को जमा कर एक-एक कर उनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन किया। टीम ने सभी आवेदकों के काउंसिलिंग कार्ड, शुल्क रसीद के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों को भी परखा। देर शाम तक 123 महिला आवेदकों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया था। काउंसिलिंग के बाद महिला आवेदकों ने राहत की सांस ली है। अब बुधवार को महिला विज्ञान एससी, ओबीसी, एसटी के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर आना होगा।
अभिलेखों में जमकर किया हेरफेर
निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रवेश से पहले काउंसिलिंग में महिला आवेदकों ने अपने शैक्षिक अभिलेखों में जमकर हेरफेर दर्शाया है। काउंसिलिंग टीम को जांच के दौरान कई आवेदकों के शैक्षिक अंक पत्रों में सत्यापन के दौरान भिन्नता नजर आई है। फर्जीवाड़ा कर मेरिट को हाई करने का प्रयास करने वाले आवेदकों की फाइलों को वापस कर उन्हें शासन को भेजी जाने वाली सूची से अनर्ह किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment