Wednesday, October 29, 2014

निजी कॉलेजों में बढ़ेंगी बीटीसी की 300 सीटें



Publish Date:Tue, 28 Oct 2014 06:07 PM (IST) | Updated Date:Tue, 28 Oct 2014 06:07 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने का सपना संजोए युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगले सत्र में जनपद में निजी बीटीसी कॉलेजों की संख्या में इजाफा होना तय है। अगले सत्र के लिए 6 कॉलेजों की फाइल जनपद स्तर से अग्रिम कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दी गई है। मंडलायुक्त की संस्तुति के बाद संबद्धता के लिए शासन में होने वाली बैठक में कॉलेजों को बीटीसी की मान्यता मिल जाएगी। 6 कॉलेजों को मान्यता मिलने से अगले वर्ष में जनपद में बीटीसी की 300 सीटों का इजाफा हो जाएगा।

निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां से निकलने वाली विज्ञप्ति के बाद कॉलेजों द्वारा आवेदन किया जाता है। 

फिलहाल जनपद में 10 कॉलेजों को बीटीसी प्रशिक्षण की मान्यता शासन द्वारा दी जा चुकी है और इन कॉलेजों में 450 सीटों का कोटा निर्धारित है। नई मान्यता के लिए इस वर्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां जनपद के 19 कॉलेजों ने पत्रावली तैयार कर बीटीसी की मान्यता के लिए आवेदन किया था। लेकिन जनपद स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा की जाने वाली मानकों की जांच एवं अन्य बिन्दुओं को पूर्ण करने में केवल 6 कॉलेज ही सफल हुए हैं। यहां पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमों और मानकों की जांच की गई थी। इन कॉलेजों की फाइल जांच पड़ताल के बाद जिला प्रशासन ने संस्तुति के लिए मंडलायुक्त कार्यालय को अग्रसारित कर दी है। इन कॉलेजों को मंडलायुक्त की रिपोर्ट के बाद शासन के द्वारा बीटीसी की मान्यता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। मंडलायुक्त कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही शासन इन कॉलेजों की मान्यता के संबंध में निर्णय ले सकता है। इन कॉलेजों की मान्यता के बाद प्रत्येक कॉलेज को मिलने वाली 50 सीटों के आधार पर जनपद में 300 सीटों का इजाफा होना तय है। और ऐसी स्थिति में बीटीसी प्रशिक्षण की चाहत रखने वालों को निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए जनपद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इन कॉलेजों की फाइल है लंबित

बीटीसी की नई मान्यता के लिए आदर्श कृष्ण कॉलेज ऑफ एजूकेशन, भूप सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय भूपनगर, मां वैष्णो देवी कॉलेज, चौधरी रूकमंगल सिंह कॉलेज रूपपुर भरतपुर, महर्षि परशुराम इंस्ट्टीयूट ऑफ हायर एजूकेशन बदनपुर की फाइल मंडलायुक्त के यहां लंबित है। जबकि चौधरी वीरभान सिंह स्मृति कॉलेज चतुरीपुर को एनओसी मिल चुकी है।

No comments:

Post a Comment