Wednesday, October 29, 2014

डेढ़ साल पीछे हो गया बीटीसी 2013 का सत्र


Publish Date:Tue, 28 Oct 2014 09:50 PM (IST) | Updated Date:Tue, 28 Oct 2014 09:50 PM (IST)

जागरण संवाददाता, आगरा: बीटीसी 2013-14 की दूसरी काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थी कक्षा में प्रवेश से पहले ही डेढ़ वर्ष पीछे हो गए हैं। जिस समय उनकेहाथ में परीक्षा परिणाम होना चाहिए था, उस समय तक उनकी एक भी कक्षा नहीं लग सकी है। अपनी पहली कक्षा के लिए उन्हें अभी कम से कम दो माह का और इंतजार करना होगा।

बीटीसी 2013-14 का सत्र पिछले वर्ष जुलाई से शुरू होना था। मगर, बीटीसी की प्रवेश प्रक्रिया ही देर से शुरू हुई। अगस्त माह में फॉर्म निकले। परीक्षा के बाद पहली काउंसिलिंग के लिए भी अभ्यर्थियों को कई महीने का इंतजार करना पड़ा। वर्ष 2014 में मार्च माह में शासन द्वारा पहली काउंसिलिंग के लिए मेरिट जारी की गई। इसमें करीब 1800 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रवेश लिया। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए शासन ने जुलाई माह में विशेष काउंसिलिंग कराई, लेकिन इसमें केवल 15 सीटें ही भर पाई। अब रिक्त सीटें भरने के लिए शासन द्वारा दूसरी काउंसिलिंग कराई जा रही है। इस काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों प्रवेश लेते ही सत्र से डेढ़ साल पीछे हो जाएंगे। अगर, पहली काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों से तुलना करें तो यह अभ्यर्थी उनसे एक सेमेस्टर पीछे होंगे। पहली काउंसिलिंग वाले के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी चल रही हैं, जबकि दूसरी काउंसिलिंग वाले अभ्यर्थियों को नवंबर के अंत तक कॉलेज आवंटित हो सकेंगे।

2014-15 का पता ही नहीं

बीटीसी के सत्र 2013-14 में देरी के कारण बीटीसी 2014-15 में देरी हो रही है। 2013 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी न होने के कारण आगामी सत्र का कोई पता नहीं है। इसके लेकर अभी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है।

No comments:

Post a Comment