Saturday, December 7, 2013

सरकार के खिलाफ शिक्षामित्र लामबंद



जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने शिक्षामित्रों को स्थाई शिक्षक बनाने की घोषणा तो कर दी, परंतु उसको लेकर लगातार हीलाहवाली हो रही है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता भी इनके गले की फांस बनी है। शिक्षामित्रों का आरोप है कि उनके प्रशिक्षण के लिए डायट कोई तैयारी नहीं कर रही। प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। इसको लेकर शिक्षामित्रों ने एक बार फिर से लामबंदी शुरू कर दी है।

प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी परीक्षा से दूर रखने का आश्वासन मिलने के बावजूद शिक्षामित्रों में संदेह की स्थिति है। अब वह अपने हक के लिए खुद को संगठित करने में जुटे हैं। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में लगभग एक लाख 72 हजार शिक्षामित्र कार्यरत हैं, उन्हें प्रत्येक जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक बनने का प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। बावजूद इसके अभी उन्हें स्थाई नहीं किया गया, इसके साथ ही समय-समय पर शिक्षामित्रों के ऊपर टीईटी परीक्षा पास करने का दबाव बनाया जाता है, जिसे वह नहीं देना चाहते। परंतु राष्ट्रीय शैक्षिक प्रशिक्षण परिषद के नियमानुसार केंद्र एवं राज्यस्तरीय शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, जिससे शिक्षामित्रों में असमंजस की स्थिति है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए शिक्षामित्रों को एक मंच पर लाकर लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ने का लक्ष्य बनाया गया है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 / 72825 Teacher Recruitment: टी ई टी परीक्षा अंक संसोधन कैसा व कितना हुआ

रिसल्ट संसोधन के बाद किसी के भी मार्क्स ६ से ज्यादा नहीं बढ़े
See Old News :
1. संशोधन से अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर में एक से छह व उच्च प्राथमिक में एक से 10 अंकों का फायदा हुआ
News : Jagran (30.12.11)
*******************************
हाईकोर्ट के आदेश पर ही हुआ संशोधन : सचिव
विवादों में चल रही उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के एक से लेकर छह अंक तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के आठ अंक तक बढ़ाए ग ******************
टीईटी रिजल्ट में अब तक सात बार संशोधन हो चुके हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर 22 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूरे रिजल्ट को संशोधित कर दिया। जिसमें हर अभ्यर्थी का अंक बढ़ गया। प्राथमिक स्तर में एक से छह अंक बढ़ गए। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के रिजल्ट में एक से 10 नंबर तक बढ़ गए


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी का पैटर्न बदला : 10 दिसंबर को विज्ञापन, 6 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

  • टीईटी का पैटर्न बदला, कैलेंडर जारी
  • निबंध के स्थान पर पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
  • 10 दिसंबर को विज्ञापन, 6 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन
  • भाषा अभिव्यक्ति के 250 शब्दों के निबंध के बजाय 60 बहुविकल्पीय प्रश्न
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्राथमिक व उच्च प्राथमिक परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। इस बार भाषा अभिव्यक्ति के 250 शब्दों के निबंध के बजाय 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। शासन ने 22 व 23 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम (कैलेंडर) जारी कर दिया है। टीईटी के लिए विज्ञापन 10 दिसंबर को जारी किए जाएंगे और आवेदक छह जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार टीईटी में वे अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे जो 150 नंबर के पूर्णांक में से कम से कम 60 प्रतिशत या 90 अंक हासिल करेंगे। नियम में पहले सीधे 60 प्रतिशत अंक की बात शामिल थी। एससी, एसटी, ओबीसी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) तथा विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्णांक 55 प्रतिशत अथवा 83 नंबर होगा।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता के लिए संबंधित भाषा में अभिव्यकि क्षमता, भाषा ज्ञान व व्याकरण के साथ-साथ बाल विकास एवं अभिज्ञान के प्रश्न पूछे जाने की व्यवस्था थी। अब इसमें आंशिक बदलाव किया गया है। इसके अंतर्गत पूर्व में 30-30 प्रश्न के तीन प्रश्नपत्र व भाषा अभिव्यक्ति के अंतर्गत 250 शब्दों का एक निबंध लिखना होता था। शासन ने 30-30 अंकों के तीनों प्रश्नपत्रों के विषय वस्तु में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन भाषा अभिव्यक्ति में 250 शब्दों के 60 पूर्णांक के निबंध के स्थान पर 60 सवालों का बहुविकल्पीय सवाल कर दिया है। ये सभी सवाल 1-1 नंबर के यानी कुल 60 अंक के होंगे।

खबर साभार : अमर उजाला


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीटीसी सत्र 2012-13 की बची 2317 सीटों की काउंसिलिंग 23 दिसंबर तक

 बीटीसी सत्र 2012-13  की 2317 सीटों की काउंसिलिंग 23 दिसंबर  तक

लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने बीटीसी सत्र 2012-13 में विभिन्न कॉलेजों में रिक्त रह गईं 2317 सीटों को काउंसिलिंग करके भरने की इजाजत दे दी है। संबंधित कॉलेज 23 दिसंबर तक काउंसिलिंग कर अभ्यर्थियों को प्रवेश दे सकेंगे। प्रदेश में वर्ष 2012-13 की बीटीसी काउंसिलिंग की अंतिम तिथि 30 जून थी। इस काउंसिलिंग के बाद 2317 सीटें नहीं भरी जा सकी थीं। बेसिक शिक्षा विभाग ने लंबी लिखा-पढ़ी के बाद रिक्त सीटों को भरने की तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ा दी है। रिक्त सीटों वाले शिक्षण संस्थान काउंसिलिंग के जरिए इन सीटों को भरने की कार्यवाही करेंगे। विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

PCS का रिजल्ट घोषित, इलाहाबादी टॉप पर

 पीसीएस-2011 में भी इलाहाबाद के मेधावियों का जलवा कायम है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को परिणाम की घोषणा की गई। इसमें सिर्फ इलाहाबाद के प्रतियोगियों की संख्या अधिक रही, टॉपर हिमांशु कुमार गुप्ता भी यहीं के हैं। महिलाओं में टॉपर ममता मालवीय भी हनुमानगंज, इलाहाबाद की हैं।
 मुख्य सूची में ममता ने पांचवा स्थान हासिल किया है।  बांदा के अतरना बाजार के राजेश कुमार यादव को दूसरा तथा श्रावस्ती के जुबेर बेग को तीसरा स्थान मिला है। जुबेर ने भी इलाहाबाद में ही रहकर तैयारी की है।

इलाहाबाद के ही अमित कुमार भट्ट चौथे स्थान पर रहे। आयोग ने 389 पदों के लिए 28 अक्तूबर से तीन दिसंबर के बीच इंटरव्यू लिया था।  इसमें कुल 1304 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव अनिल कुमार यादव के मुताबिक परीक्षा में कुल 19 प्रकार के पद शामिल हैं। इनमें से 30 पद एसडीएम तथा 26 पद डिप्टी एसपी के हैं।  गौरतलब है कि शुक्रवार को दिन में ही इलाहाबाद में प्रतियोगी छात्रों ने आरक्षण को लेकर जमकर बवाल काटा था। उन्होंने मांग उठाई कि जब तक छत्तीसगढ़ की तरह त्रिस्तरीय फार्मूला लागू नहीं होता, पीसीएस रिजल्ट घोषित किया जाए। इसी मांग को लेकर छात्र आयोग चौराहे तक पहुंच गए। पुलिस ने छात्रों को रोका तो हाथापाई होने लगी। समर्थकों को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में दर्जन भर छात्रों को चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से नाराज


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Friday, December 6, 2013

सिपाही भर्ती परीक्षा के 350 केंद्र बदले




भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के करीब 350 केंद्र बदल गए हैं। लखनऊ में हाल ही में अलीगंज स्थित सेंट्रल स्कूल में बना परीक्षा केंद्र निरस्त करके विनयखंड चार में मिनी स्टेडियम के पास स्थित दि इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज को नया केंद्र बनाया गया है। आवेदकों को बोर्ड की वेबसाइट से नए सिरे से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा जा रहा है।
सिपाही भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर को होनी है। इसके लिए सूबे के विभिन्न जनपदों में 4500 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, अलग-अलग कारणों से करीब 350 परीक्षा केंद्र बदल गए हैं। कई परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जहां आवेदकों को प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। वक्त की कमी के चलते इन आवेदकों को दोबारा प्रवेश पत्र भेजना संभव नहीं है। ऐसे में आवेदकों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। बोर्ड के अपर सचिव अमिताभ यश ने सेंट्रल स्कूल अलीगंज में परीक्षा के आयोजन के चलते इसे निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जगह गोमतीनगर स्थित दि इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज को नया केंद्र बनाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। अपर सचिव ने कहा कि बोर्ड की वेबसाइट में सभी आवेदकों के प्रवेश पत्र उपलब्ध हैं। ऐन वक्त पर कोई समस्या हो, इसलिए आवेदकों से वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र की जांच करने और केंद्र बदलने पर नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अपेक्षा जताई गई है।
परीक्षा के लिए आए 22 लाख आवेदन
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 22 लाख फार्म आए हैं। इसमें दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक से लेकर पांडिचेरी तक के युवाओं ने आवेदन किए हैं।
सीसीटीवी कैमरे नहीं, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
सिपाहियों की भर्ती परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगेंगे। सूत्रों ने बताया कि कई केंद्रों पर बिजली अन्य संसाधन नहीं हैं। ऐसे में परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक प्रश्नपत्रों के 40-40 सेट तैयार किए गए हैं। यानी एक कक्ष में अगर 40 परीक्षार्थी हैं तो सबके पास सवालों की अलग-अलग शृंखला वाला प्रश्नपत्र होगा।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

लोवर सबार्डिनेट मेंस 2008 का परिणाम घोषित

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित लोवर सबार्डिनेट मुख्य परीक्षा 2008 का परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित परिणाम में ऑडिटर पद के लिए 184, लोवर सबार्डिनेट स्पेशल के लिए 368 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग की ओर से 2008 मुख्य परीक्षा 2010 में हुई थी।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

पीसीएस और लोवर सबार्डिनेट परीक्षा स्थगित




इलाहाबाद (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2013, लोवर सबार्डिनेट प्रारंभिक परीक्षा सहित चार परीक्षाएं एक साथ स्थगित कर दी हैं। लोक सेवा आयोग की ओर से आठ दिसंबर से प्रस्तावित लोवर सबार्डिनेट परीक्षा एवं लोवर सबार्डिनेट परीक्षा बैकलाग, विशेष चयन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण आयोग को परीक्षा की तैयारी कराने का अवसर नहीं मिलने से इन्हें टालने का फैसला लिया गया। 16 दिसंबर से प्रस्तावित पीसीएस मुख्य परीक्षा 2013 एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा बैकलाग एवं विशेष चयन भी टाल दिया गया है। सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml