Saturday, December 7, 2013

PCS का रिजल्ट घोषित, इलाहाबादी टॉप पर

 पीसीएस-2011 में भी इलाहाबाद के मेधावियों का जलवा कायम है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को परिणाम की घोषणा की गई। इसमें सिर्फ इलाहाबाद के प्रतियोगियों की संख्या अधिक रही, टॉपर हिमांशु कुमार गुप्ता भी यहीं के हैं। महिलाओं में टॉपर ममता मालवीय भी हनुमानगंज, इलाहाबाद की हैं।
 मुख्य सूची में ममता ने पांचवा स्थान हासिल किया है।  बांदा के अतरना बाजार के राजेश कुमार यादव को दूसरा तथा श्रावस्ती के जुबेर बेग को तीसरा स्थान मिला है। जुबेर ने भी इलाहाबाद में ही रहकर तैयारी की है।

इलाहाबाद के ही अमित कुमार भट्ट चौथे स्थान पर रहे। आयोग ने 389 पदों के लिए 28 अक्तूबर से तीन दिसंबर के बीच इंटरव्यू लिया था।  इसमें कुल 1304 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव अनिल कुमार यादव के मुताबिक परीक्षा में कुल 19 प्रकार के पद शामिल हैं। इनमें से 30 पद एसडीएम तथा 26 पद डिप्टी एसपी के हैं।  गौरतलब है कि शुक्रवार को दिन में ही इलाहाबाद में प्रतियोगी छात्रों ने आरक्षण को लेकर जमकर बवाल काटा था। उन्होंने मांग उठाई कि जब तक छत्तीसगढ़ की तरह त्रिस्तरीय फार्मूला लागू नहीं होता, पीसीएस रिजल्ट घोषित किया जाए। इसी मांग को लेकर छात्र आयोग चौराहे तक पहुंच गए। पुलिस ने छात्रों को रोका तो हाथापाई होने लगी। समर्थकों को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में दर्जन भर छात्रों को चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से नाराज


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment