Saturday, December 7, 2013

बीटीसी सत्र 2012-13 की बची 2317 सीटों की काउंसिलिंग 23 दिसंबर तक

 बीटीसी सत्र 2012-13  की 2317 सीटों की काउंसिलिंग 23 दिसंबर  तक

लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने बीटीसी सत्र 2012-13 में विभिन्न कॉलेजों में रिक्त रह गईं 2317 सीटों को काउंसिलिंग करके भरने की इजाजत दे दी है। संबंधित कॉलेज 23 दिसंबर तक काउंसिलिंग कर अभ्यर्थियों को प्रवेश दे सकेंगे। प्रदेश में वर्ष 2012-13 की बीटीसी काउंसिलिंग की अंतिम तिथि 30 जून थी। इस काउंसिलिंग के बाद 2317 सीटें नहीं भरी जा सकी थीं। बेसिक शिक्षा विभाग ने लंबी लिखा-पढ़ी के बाद रिक्त सीटों को भरने की तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ा दी है। रिक्त सीटों वाले शिक्षण संस्थान काउंसिलिंग के जरिए इन सीटों को भरने की कार्यवाही करेंगे। विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment