Friday, December 6, 2013

पीसीएस और लोवर सबार्डिनेट परीक्षा स्थगित




इलाहाबाद (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2013, लोवर सबार्डिनेट प्रारंभिक परीक्षा सहित चार परीक्षाएं एक साथ स्थगित कर दी हैं। लोक सेवा आयोग की ओर से आठ दिसंबर से प्रस्तावित लोवर सबार्डिनेट परीक्षा एवं लोवर सबार्डिनेट परीक्षा बैकलाग, विशेष चयन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण आयोग को परीक्षा की तैयारी कराने का अवसर नहीं मिलने से इन्हें टालने का फैसला लिया गया। 16 दिसंबर से प्रस्तावित पीसीएस मुख्य परीक्षा 2013 एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा बैकलाग एवं विशेष चयन भी टाल दिया गया है। सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment