लखनऊ(ब्यूरो)। शिक्षामित्रों
ने प्रशिक्षण के
बाद शिक्षक पद
पर समायोजित किए
जाने की मांग
को लेकर गुरुवार
को शिक्षामंत्री व
राज्यमंत्रियों से मिलकर
उन्हें विधानसभा चुनाव में
किए गए वादे
की याद दिलाई।
शिक्षा
मित्रों ने बेसिक
शिक्षा मंत्री राम गोविंद
चौधरी तथा तीनों
राज्य मंत्रियों वसीम
अहमद, योगेश प्रताप
सिंह व कैलाश
चौरसिया से मिलकर
उन्हें घोषणा पत्र का
ज्ञापन दिया। शिक्षा मित्रों
ने कहा कि
सत्ता में आने
से पहले सपा
ने वादा किया
था कि प्रशिक्षण
प्राप्त करने के
बाद उन्हें सहायक
अध्यापक के पद
पर तैनाती दे
दी जाएगी, लेकिन
अब टीईटी की
अनिवार्यता की बात
कही जा रही
है। इस पर
बेसिक शिक्षा मंत्री
ने कहा कि
शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण
के बाद समायोजन
संबंधी आदेश जल्द
जारी किया जाएगा।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Junior ki merit kab tak aarahi hai kisi ko koi khabar hai to please batao....????
ReplyDelete