Saturday, December 7, 2013

UPTET 2011 / 72825 Teacher Recruitment: टी ई टी परीक्षा अंक संसोधन कैसा व कितना हुआ

रिसल्ट संसोधन के बाद किसी के भी मार्क्स ६ से ज्यादा नहीं बढ़े
See Old News :
1. संशोधन से अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर में एक से छह व उच्च प्राथमिक में एक से 10 अंकों का फायदा हुआ
News : Jagran (30.12.11)
*******************************
हाईकोर्ट के आदेश पर ही हुआ संशोधन : सचिव
विवादों में चल रही उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के एक से लेकर छह अंक तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के आठ अंक तक बढ़ाए ग ******************
टीईटी रिजल्ट में अब तक सात बार संशोधन हो चुके हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर 22 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पूरे रिजल्ट को संशोधित कर दिया। जिसमें हर अभ्यर्थी का अंक बढ़ गया। प्राथमिक स्तर में एक से छह अंक बढ़ गए। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के रिजल्ट में एक से 10 नंबर तक बढ़ गए


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment