Wednesday, September 25, 2013

एसएससी को मिला 2015 तक दो लाख भर्तियों का लक्ष्य

कोयंबटूर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को 2015 तक केंद्र सरकार की दो लाख नौकरियों की भर्ती का लक्ष्य दिया गया है। कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को आयोग के क्षेत्रीय निदेशकों के सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए 2012-13 में 85 हजार उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिसके लिए 1.6 करोड़ आवेदन आए थे। आयोग ने सभी विभागों का भरोसा जीता है।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

माध्यमिक स्कूलों में जल्द भरें प्रिंसिपल के पद

लखनऊ (ब्यूरो)। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार को वर्ष 2011 के विज्ञापन के तहत माध्यमिक स्कूलों में बिना देरी किए प्रधानाचार्यों के खाली पद भरने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि प्रिंसिपल/ संस्थान के मुखिया के न होने से वहां का प्रशासन व शिक्षण समुचित ढंग से नहीं हो सकता है। ऐसे में बगैर देरी के प्रधानाचार्यों के पदों को भरने की कोशिश की जानी चाहिए। साथ ही अदालत ने उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के 6-7 सदस्यों के खाली पदों को न भरे जाने पर सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने पूछा है कि सदस्यों के इन खाली पदों को भरने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने यह आदेश रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल चारबाग लखनऊ में प्रिंसिपल/ संस्थान के मुखिया पद के एक आवेदक की रिट पर दिया। याची का कहना था कि उसने वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन के तहत आवेदन किया था लेकिन अब तक चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। याची के वकील का कहना था कि यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के 6-7 सदस्यों केपद तीन साल से अधिक समय से खाली होने के कारण चयन प्रक्रिया अटकी हुई है।

उधर, राज्य सरकार व अन्य पक्षकारों की तरफ से याचिका का विरोध किया गया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई नवंबर के पहले हफ्ते में नियत की है।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी

शिक्षा निदेशालय पर टीईटी पास अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन जारी

इलाहाबाद (ब्यूरो)। टीईटी अभ्यर्थी ठप पड़ी शिक्षक भर्ती के लिए अब आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदेश कोने-कोने से टीईटी पास अभ्यर्थी धरने को समर्थन देने पहुंचे। टीईटी पास अभ्यर्थियों के साथ अब अधिवक्ताओं के जुड़ जाने से आंदोलन में तेजी आ गई है। टीईटी से नियुक्ति का मामला दो साल से अटका है। दो दफे आवेदन हो चुके लेकिन नियुक्ति नहीं हो सकी, जिससे अभ्यर्थी परेशान और नाराज हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया था जिसमें उन्हें लाठी खानी पड़ी थी।

दूसरे जिलों से भी छात्र क्रमिक अनशन को समर्थन देने के लिए यहां पहुंच गए हैं। हाईकोर्ट से टीईटी मामले पर जल्द से जल्द निर्णय देने की मांग के लिए टीईटी पास छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू किया है, जो मंगलवार को भी जारी रहा। आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए वाराणसी, प्रतापगढ़, कन्नौज, कानपुर, बलिया समेत कई जिलों से काफी संख्या में छात्र यहां पहुंचे हैं। उनका कहना है कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज गलत है। कहा कि अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो भाजपा सड़क से लेकर संसद तक उनके लिए लड़ेगी। छात्रों का कहना है कि टीईटी का मामला दो सालों से लंबित पड़ा है। फैसला न आने से छात्र आर्थिक और मानसिक रूप से टूटते जा रहे हैं। अनशन स्थल पर भाजपा नेता बृजेश भारती, ज्ञान नारायण, सुभाष चौधरी, राजकरण सिंह, रवींद्र चौधरी, अमरेंद्र सोनकर आदि समर्थन देने पहुंचे।

लाठीचार्ज करने वालों को दंडित करने की मांग

सामाजिक एकता परिषद के ओम प्रकाश शुक्ल ने टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दो-दो बार आवेदन करने के बाद अभी तक चयन नहीं होने पर अभ्यर्थियों की नाराजगी वाजिब है। आईसा इविवि इकाई के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह यादव ने कहा कि छात्र अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे और उन पर लाठियां चलाई जा रही है। अभिभावक एकता समिति ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। बैठक में राम प्रसाद यादव, अतुल खन्ना आदि थे।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Tuesday, September 24, 2013

Visit ComputerBabu Website

http://computerbabu.webs.com/


ComputerBabu was borne out of a passion to be the change rather than to demand it. ComputerBabu is platforms for young students who are want to make a career in computer (IT) field. The platform, as conceived by the team, is designed to meet the needs of school & graduate students to make a career in computer (IT) field. 

Salient features

 

  • Computer courses

  • Computer Institutions

  • Areas of career

  • Free Download study Materials

  •  Computer Jobs

  • Gadgets

  • Free download Mobile software

  • Games

http://computerbabu.webs.com/



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

न्याय न मिला तो आत्मदाह करेंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


Updated on: Tue, 24 Sep 2013 08:20 PM (IST)
इलाहाबाद : शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रहे विलंब से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। लगातार आवाज बुलंद करने के बाद भी शासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने एवं सोमवार को पुलिस की लाठीचार्ज से अभ्यर्थी काफी आहत हैं। अब वह 'करो या मरो' की तर्ज पर आंदोलन छेड़ने की मुहिम शुरू करने वाले हैं। सरकार को चेतावनी देते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर जल्द कोई कदम न उठाया गया तो वह आत्मदाह करेंगे। उन्हें प्रदेशभर के अभ्यर्थियों के साथ राजनीतिक व शिक्षक संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पर सात दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं। वह सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने के लिए हाईकोर्ट में उचित पैरवी करने की मांग कर रहे हैं। मांगों को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के पास प्रदर्शन किया तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दी गई। इसके बाद भी उनका प्रदर्शन जारी है, अभ्यर्थियों ने सामूहिक सभा करके कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्या का निस्तारण नहीं करना चाहती। वह हमारी आवाज को लाठी के बल पर दबाना चाहती है, जिससे कोई डरेगा नहीं, सरकार ने अपनी नीतियां न बदली तो हम सामूहिक रूप से आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की लड़ाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया, कहा कि शासन ने उनकी बात को अनसूना किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौतम चौधरी ने अनशन स्थल पर जाकर अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया। अनशन में डॉ. सूरज शुक्ल, मनोज कनौजिया, अखिलेश, दिनेश यादव, तारकेश्वर सिंह, अजय त्रिपाठी, दानसिंह यादव, वीरेंद्र यादव, प्रमेंद्र रमण त्रिपाठी शामिल रहे।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बीटीसी के आगे बौनी हुई बीएड


Updated on: Tue, 24 Sep 2013 07:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मथुरा: पं. दीनदयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर की बीएड प्रवेश परीक्षा का हाल बुरा है। पूर्व में पहली काउंसिलिंग में ही भर जाने वाली बीएड की सीटें इस साल लगभग 66 फीसद ही भर सकी हैं। जिले में 28 बीएड कॉलेजों की लगभग 33 फीसद सीटें अभी तक खाली ही हैं। अभ्यर्थियों का रुझान बीटीसी की ओर होने के कारण बीएड की ये स्थिति हुई है ।
जिले में 3000 में से लगभग 2000 सीटें भी जुगाड़ से भरी जा सकी हैं। जिले के 28 कॉलेजों को इस सत्र से बीटीसी की मान्यता दी गयी है। इसके तहत हर कॉलेज को बीटीसी की 50 सीटें दी गयी हैं। बीटीसी में प्रवेश होने का असर बीएड पर नजर आ रहा है। बीएड कॉलेज इसके कारण खाली रह गए हैं। ऐसे में कुछ कॉलेज तो अब बीएड बंद कर सिर्फ बीटीसी चलाने की तैयारी में हैं।
1600 विद्यार्थियों ने थामा बीटीसी का दामन
मथुरा: जिले के 28 बीटीसी कॉलेजों को 50-50 सीटों की मान्यता दिए जाने के कारण इस सत्र से 1400 सीटें बीटीसी की शुरू हो चुकी हैं। वहीं डायट पर भी 200 बीटीसी की सीटें होने के कारण यहां पर भी बीटीसी के 200 विद्यार्थी प्रवेश पा चुके हैं। ऐसे में 1600 विद्यार्थियों ने इस साल से बीटीसी का दामन थाम लिया है।

पंचायत अधिकारी बनने को आवेदनों का अंबार



Updated on: Tue, 24 Sep 2013 11:25 AM (IST)

बुलंदशहर : ग्राम पंचायत अधिकारी बनने को मारामारी मची है। अधिकांश स्नातक उत्तीर्ण आवेदन कर रहे हैं। आवेदन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक लिए जाएंगे, लेकिन अब ही जिला पंचायत राज विभाग को 20 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं।

ग्राम पंचायत अधिकारी बनने की होड़ मची हुई है। समूह''के अंतर्गत इस पद को समाज में काफी सम्मान है, लिहाजा आवेदनों की बाढ़ गई है। अब तक विभाग को 20 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। जो रफ्तार है, अंतिम तिथि तक विभाग को 40 हजार तक आवेदन पहुंचने का अनुमान है। सीट 75 है और आवेदक हजारों। कई तो अब से ही प्रभावशाली नेता, मंत्री, अधिकारियों के यहां पहुंच-पैरवी करने लगे हैं।

प्रतियोगिता परीक्षा नहीं हो रही है, ऐसे में विभाग को समझ नहीं रहा कि साक्षात्कार के लिए कितने लोगों को बुलाया जाए? जिला पंचायत राज विभाग ने एक तरीका निकाला है। 12वीं एवं स्नातक में प्राप्त डिवीजन को अंक दिया जा रहा है। परास्नातक, पीएचडी आदि किसी ने किया भी तो हो उसे अतिरिक्त नंबर नहीं दिए जाएंगे। केवल 12वीं एवं स्नातक का अंक जुड़ेगा। साक्षात्कार 50 अंक का होगा। कुल अंक 75 होंगे। डीपीआरओ परवेज आलम खां कहते हैं कि साक्षात्कार के लिए किसे बुलाया जाए यह चयन बोर्ड तय करेगा। फर्ज करिये के 30 या 25 अंक प्राप्त करने वाले 2000 स्टूडेंट हैं तो उन सभी को बुला लिया जाएगा। सभी 40 हजार का साक्षात्कार लेना मुश्किल है।

इंसेट-

आवेदनकर्ताओं को मिलने वाले अंक

श्रेणी 12वीं स्नातक

प्रथम श्रेणी 20 10

द्वितीय श्रेणी 15 8

तृतीय श्रेणी 10 6

स्पार्ट्स के नंबर

इंटरनेशनल 5

नेशनल 4

स्टेट 3

जिलास्तरीय 2

स्थानीय 1


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

पंचायत अधिकारी बनने को आवेदनों का अंबार



Updated on: Tue, 24 Sep 2013 11:25 AM (IST)

बुलंदशहर : ग्राम पंचायत अधिकारी बनने को मारामारी मची है। अधिकांश स्नातक उत्तीर्ण आवेदन कर रहे हैं। आवेदन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक लिए जाएंगे, लेकिन अब ही जिला पंचायत राज विभाग को 20 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं।

ग्राम पंचायत अधिकारी बनने की होड़ मची हुई है। समूह''के अंतर्गत इस पद को समाज में काफी सम्मान है, लिहाजा आवेदनों की बाढ़ गई है। अब तक विभाग को 20 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। जो रफ्तार है, अंतिम तिथि तक विभाग को 40 हजार तक आवेदन पहुंचने का अनुमान है। सीट 75 है और आवेदक हजारों। कई तो अब से ही प्रभावशाली नेता, मंत्री, अधिकारियों के यहां पहुंच-पैरवी करने लगे हैं।

प्रतियोगिता परीक्षा नहीं हो रही है, ऐसे में विभाग को समझ नहीं रहा कि साक्षात्कार के लिए कितने लोगों को बुलाया जाए? जिला पंचायत राज विभाग ने एक तरीका निकाला है। 12वीं एवं स्नातक में प्राप्त डिवीजन को अंक दिया जा रहा है। परास्नातक, पीएचडी आदि किसी ने किया भी तो हो उसे अतिरिक्त नंबर नहीं दिए जाएंगे। केवल 12वीं एवं स्नातक का अंक जुड़ेगा। साक्षात्कार 50 अंक का होगा। कुल अंक 75 होंगे। डीपीआरओ परवेज आलम खां कहते हैं कि साक्षात्कार के लिए किसे बुलाया जाए यह चयन बोर्ड तय करेगा। फर्ज करिये के 30 या 25 अंक प्राप्त करने वाले 2000 स्टूडेंट हैं तो उन सभी को बुला लिया जाएगा। सभी 40 हजार का साक्षात्कार लेना मुश्किल है।

इंसेट-

आवेदनकर्ताओं को मिलने वाले अंक

श्रेणी 12वीं स्नातक

प्रथम श्रेणी 20 10

द्वितीय श्रेणी 15 8

तृतीय श्रेणी 10 6

स्पार्ट्स के नंबर

इंटरनेशनल 5

नेशनल 4

स्टेट 3

जिलास्तरीय 2

स्थानीय 1


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml