Wednesday, September 25, 2013

प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी

शिक्षा निदेशालय पर टीईटी पास अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन जारी

इलाहाबाद (ब्यूरो)। टीईटी अभ्यर्थी ठप पड़ी शिक्षक भर्ती के लिए अब आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदेश कोने-कोने से टीईटी पास अभ्यर्थी धरने को समर्थन देने पहुंचे। टीईटी पास अभ्यर्थियों के साथ अब अधिवक्ताओं के जुड़ जाने से आंदोलन में तेजी आ गई है। टीईटी से नियुक्ति का मामला दो साल से अटका है। दो दफे आवेदन हो चुके लेकिन नियुक्ति नहीं हो सकी, जिससे अभ्यर्थी परेशान और नाराज हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया था जिसमें उन्हें लाठी खानी पड़ी थी।

दूसरे जिलों से भी छात्र क्रमिक अनशन को समर्थन देने के लिए यहां पहुंच गए हैं। हाईकोर्ट से टीईटी मामले पर जल्द से जल्द निर्णय देने की मांग के लिए टीईटी पास छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू किया है, जो मंगलवार को भी जारी रहा। आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए वाराणसी, प्रतापगढ़, कन्नौज, कानपुर, बलिया समेत कई जिलों से काफी संख्या में छात्र यहां पहुंचे हैं। उनका कहना है कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज गलत है। कहा कि अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो भाजपा सड़क से लेकर संसद तक उनके लिए लड़ेगी। छात्रों का कहना है कि टीईटी का मामला दो सालों से लंबित पड़ा है। फैसला न आने से छात्र आर्थिक और मानसिक रूप से टूटते जा रहे हैं। अनशन स्थल पर भाजपा नेता बृजेश भारती, ज्ञान नारायण, सुभाष चौधरी, राजकरण सिंह, रवींद्र चौधरी, अमरेंद्र सोनकर आदि समर्थन देने पहुंचे।

लाठीचार्ज करने वालों को दंडित करने की मांग

सामाजिक एकता परिषद के ओम प्रकाश शुक्ल ने टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दो-दो बार आवेदन करने के बाद अभी तक चयन नहीं होने पर अभ्यर्थियों की नाराजगी वाजिब है। आईसा इविवि इकाई के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह यादव ने कहा कि छात्र अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे और उन पर लाठियां चलाई जा रही है। अभिभावक एकता समिति ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। बैठक में राम प्रसाद यादव, अतुल खन्ना आदि थे।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment