Updated on: Tue, 24 Sep 2013 08:20 PM (IST)
इलाहाबाद : शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रहे विलंब से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। लगातार आवाज बुलंद करने के बाद भी शासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने एवं सोमवार को पुलिस की लाठीचार्ज से अभ्यर्थी काफी आहत हैं। अब वह 'करो या मरो' की तर्ज पर आंदोलन छेड़ने की मुहिम शुरू करने वाले हैं। सरकार को चेतावनी देते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर जल्द कोई कदम न उठाया गया तो वह आत्मदाह करेंगे। उन्हें प्रदेशभर के अभ्यर्थियों के साथ राजनीतिक व शिक्षक संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पर सात दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं। वह सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने के लिए हाईकोर्ट में उचित पैरवी करने की मांग कर रहे हैं। मांगों को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के पास प्रदर्शन किया तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दी गई। इसके बाद भी उनका प्रदर्शन जारी है, अभ्यर्थियों ने सामूहिक सभा करके कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्या का निस्तारण नहीं करना चाहती। वह हमारी आवाज को लाठी के बल पर दबाना चाहती है, जिससे कोई डरेगा नहीं, सरकार ने अपनी नीतियां न बदली तो हम सामूहिक रूप से आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की लड़ाई में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया, कहा कि शासन ने उनकी बात को अनसूना किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौतम चौधरी ने अनशन स्थल पर जाकर अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया। अनशन में डॉ. सूरज शुक्ल, मनोज कनौजिया, अखिलेश, दिनेश यादव, तारकेश्वर सिंह, अजय त्रिपाठी, दानसिंह यादव, वीरेंद्र यादव, प्रमेंद्र रमण त्रिपाठी शामिल रहे।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment