Friday, August 16, 2013

तिरंगा फहराकर अखिलेश बोले यूपी को दिए विकास के पंख

देश के 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधानसभा के प्रांगण में झंडा फहराया। वरिष्ठ मंत्रियों व नौकरशाहों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं व युवाओं के कल्याण के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है।
akhileshपिछले कुछ वर्षों से लगातार पिछड़ रहे उत्तर प्रदेश को जब से उनकी सरकार आई है विकास के नए पंख लगे हैं। आज विश्व के कई देश यूपी में निवेश करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला 2013 के सफल आयोजन के लिए 25 अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
सुबह ठीक नौ बजे मुख्यमंत्री ने विधानभवन के मुख्य द्वार पर देश की आन-बान व शान के प्रतीक तिरंगे को फहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आजादी की लड़ाई में यूपी का बहुत बड़ा योगदान है।
उन्होंने ज्ञात व अज्ञात सेनानियों को नमन करते हुए महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के साथ ही जय प्रकाश नारायण को याद किया। उत्तराखंड में हुई भारी तबाही में मारे गए लोगों को श्रद्घांजलि दी। साथ ही आपदा से शीघ्र उबरने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उनकी सरकार आई है तब से कई बड़े फैसले लिए हैं। योजना आयोग ने भी विकास के कई मानकों में वृद्घि होने पर यूपी की तारीफ की है। किसानो के ऋण माफ करने से लेकर गन्ना किसानों के लिए गन्ना मूल्य में की गई 40 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी को भी उन्होंने गिनाया। कहा कि चीनी उद्योग में भी निवेश के प्रस्ताव आ रहे हैं।
  
प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर काम किया जा रहा है। निवेश करने वाले उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के लिए उद्योग बंधु को और मजबूत किया जाएगा। अखिलेश यादव ने 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना काफी लोकप्रिय हो रही है। कॉल करने के 20 मिनट के अंदर एम्बुलेंस मौके पर पहुंच रही है।
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत करने जा रही है। सरकारी अस्पतालों से मरीजों को पांच दिन की मुफ्त दवाएं दी जा रही है। लैपटाप योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसे हैदराबाद में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस का अवार्ड मिला है।
  
सीएम ने नगर विकास मंत्री आजम खां व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव का भी धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी सहित काफी संख्या में मंत्री व नौकरशाह उपस्थित थे।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Thursday, August 15, 2013

बीएड प्रवेश के विशेष चरण में 38600 आवेदन


गोरखपुर : लाख कोशिशों के बाद भी बीएड की खाली रह गईं 48 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए शुरू हुए विशेष चरण में कुल 38,600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए हैं। बीते पांच अगस्त से चल रही पंजीकरण प्रक्रिया के लिए बुधवार अंतिम दिन था। अब 16 अगस्त से 22 अगस्त तक काउंसिलिंग होनी है।1 राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.सुरेंद्र दुबे ने बताया कि इस बार प्रदेश के 11 राज्य विश्वविद्यालयों के परिक्षेत्र में एक-एक काउंसिलिंग केंद्र सहित कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। मेरठ विश्वविद्यालय क्षेत्र में कालेजों की बड़ी संख्या को देखते हुए दो केंद्र बनाए गए हैं। काउंसिलिंग के समय सभी शैक्षिक-भारांक व आरक्षण आदि दस्तावेजों के साथ दो बैंक ड्राफ्ट भी लाने होंगे। वित्त अधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के नाम से बने इन ड्राफ्टों में एक 500 रुपये का तथा दूसरा 51,250 रुपये का होगा।गोरखपुर : लाख कोशिशों के बाद भी बीएड की खाली रह गईं 48 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए शुरू हुए विशेष चरण में कुल 38,600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए हैं। बीते पांच अगस्त से चल रही पंजीकरण प्रक्रिया के लिए बुधवार अंतिम दिन था। अब 16 अगस्त से 22 अगस्त तक काउंसिलिंग होनी है।1 राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.सुरेंद्र दुबे ने बताया कि इस बार प्रदेश के 11 राज्य विश्वविद्यालयों के परिक्षेत्र में एक-एक काउंसिलिंग केंद्र सहित कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। मेरठ विश्वविद्यालय क्षेत्र में कालेजों की बड़ी संख्या को देखते हुए दो केंद्र बनाए गए हैं। काउंसिलिंग के समय सभी शैक्षिक-भारांक व आरक्षण आदि दस्तावेजों के साथ दो बैंक ड्राफ्ट भी लाने होंगे। वित्त अधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के नाम से बने इन ड्राफ्टों में एक 500 रुपये का तथा दूसरा 51,250 रुपये का होगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

प्रवक्ता परिणाम घोषित



जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2007 के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए।1आयोग के परीक्षा नियंत्रक पीएन दुबे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बीएड के लिए 74 व इतिहास विषय में 56 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2007 के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए।1आयोग के परीक्षा नियंत्रक पीएन दुबे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बीएड के लिए 74 व इतिहास विषय में 56 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

पीसीएस परीक्षा 2011 का रिजल्ट दोबारा घोषित



इलाहाबाद : आरक्षण को लेकर उठे विवाद के बीच रद हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा-2011 का परिणाम बुधवार को फिर घोषित किया गया। आरक्षण की पुरानी नीति के अनुसार तैयार कराए गए इस रिजल्ट में 1304 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि इससे पहले घोषित परिणाम में 1316 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अर्ह घोषित किया गया था। साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। 1 उल्लेखनीय है कि पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा का आयोजन आठ दिसंबर 2011 से तीन जनवरी 2012 के बीच इलाहाबाद, लखनऊ और गाजियाबाद में किया गया था। इसमें कुल 389 पदों के लिए 8481 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने में डेढ़ वर्ष से अधिक का समय लगा है। आयोग की ओर से घोषित यह परिणाम पीसीएस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव से पूर्व का अंतिम परिणाम है। 1इलाहाबाद : आरक्षण को लेकर उठे विवाद के बीच रद हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा-2011 का परिणाम बुधवार को फिर घोषित किया गया। आरक्षण की पुरानी नीति के अनुसार तैयार कराए गए इस रिजल्ट में 1304 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि इससे पहले घोषित परिणाम में 1316 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अर्ह घोषित किया गया था। साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। 1 उल्लेखनीय है कि पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा का आयोजन आठ दिसंबर 2011 से तीन जनवरी 2012 के बीच इलाहाबाद, लखनऊ और गाजियाबाद में किया गया था। इसमें कुल 389 पदों के लिए 8481 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने में डेढ़ वर्ष से अधिक का समय लगा है। आयोग की ओर से घोषित यह परिणाम पीसीएस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव से पूर्व का अंतिम परिणाम है। 1

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

फेसबुक पर संभलकर करें पोस्ट

पुलिस महानिदेशक की पाती पहुंची एसएसपी आफिस


Click here to enlarge image
वाराणसी : फेसबुक पर किसी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले यह ध्यान रहे कि आप पुलिस की नजर में हैं। एक गलती भारी पड़ सकती है। प्रोफाइल ब्लाक होने संग जेल भी हो सकती है।1दरअसल फेसबुक व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर देश-प्रदेश की राजनीतिक हस्ती, मंत्री-विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी व अश्लील संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भी पोस्ट हो रहे हैं। पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने शिकायत मिलने के बाद प्रदेश के सभी एसएसपी/एसपी को पत्र लिखकर पुलिस को फेसबुक समेत अन्य प्रचलित सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोग जो अश्लील या आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं उनके प्रोफाइल/पेज को ब्लाक कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। 1ऐसे कराएं पेज ब्लाक - पुलिस महानिदेशक ने जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेजे पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के पेज/प्रोफाइल कराने के बाबत महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत कराया है। पत्र में पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि जिस भी यूजर के पेज पर अश्लील सामग्री मौजूद है, उसके पेज की पूरी जानकारी लेने के बाद उसे स्कैन कराएं।16पुलिस महानिदेशक की पाती पहुंची एसएसपी आफिस


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

उच्च तकनीकी पदों में आरक्षण को संविधान संशोधन पर सर्वसम्मति


लोकसभा में सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला निरस्त करने की मांग की


नई दिल्ली : अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (एम्स) और मेडिकल के स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी पदों पर नियुक्ति व पदोन्नति में आरक्षण लागू नहीं करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वसम्मति बनने के बाद फैसले को निरस्त करने की तैयारी हो गई है। सोमवार को ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर कर दी है। अगर बात नहीं बनती है तो फिर इसी सत्र में संसद में संविधान संशोधन पारित कर कोर्ट का फैसला निरस्त कर दिया जाएगा। 1बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने यह मसला उठाने का मौका दिया। खुद कुमार ने सरकार से फैसले को निरस्त करने के लिए संविधान संशोधन के विकल्प पर विचार करने को कहा। सभी दलों ने सरकार से एक स्वर में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को निरस्त करने के लिए संविधान में संशोधन की मांग की। कुछ सदस्यों ने तो सरकार से इसी सत्र में संशोधन का प्रस्ताव लाने को कहा। केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने लोकसभा सदस्यों को भरोसा दिया कि यदि पुनरीक्षण याचिका मंजूर नहीं हुई तो सरकार इसी सत्र में संशोधन विधेयक लाएगी।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Vande Matram Happy Independany Day to All of You.



Vande Matram
Happy Independany Day to All of You.
67veen Swadheenta Divas Ki Hardik Shubhkamnayen




*****************

अभी हाल ही में जिस प्रकार न्यूज़ पेपर रिटायरमेंट एज बढने की झूठी ख़बरें फेला रहे हैं 
और न्यूज़ पेपर कह रहे थे की 15 अगस्त पर ऐसी घोषणा करेगी -

इस से पहले भी न्यूज़ पेपर जून महीने में कह रहे थे की सरकार रिटायरमेंट एज बढाने जा रही है , लेकिन सरकार ने 
इसके तुरंत बाद इसका खंडन किया की ऐसा कोई प्रपोसल (रिटायरमेंट एज बढाने ) का नहीं है-

No change in retirement age of government employees: Centre - http://articles.economictimes.indiatimes.com/2013-06-17/news/40027823_1_retirement-age-government-employees-finance-ministry


Thanks to Central Government to consider problems of Unemployed youths



वैसे कुछ चुनिन्दा न्यूज़ इस पेपर ने ही इस बात को छापा है और 
मीडिया के बड़े समूह ने इस बात (रिटायरमेंट एज बढाने ) को नहीं कहा । 

जो मीडिया वाले इस तरह की रिटायरमेंट एज बढने खबर छाप देते हैं उन्हें ख़बरें जिम्मेदारी से छापनी चाहिए ,

देश का आम नोजवान बेरोजगारी व् महंगाई से पीड़ित है , नोकरीयों के अवसर घट रहे हैं , युवा बेरोजगार - संविदा / कॉन्ट्रैक्ट 
पर काम करने  को मजबूर है जबकि रिटायरमेंट एज पर पहुंचे बाबुओं को  तनख्वाह लाखों रूपए में मिलती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर उपयोग होता है । 

युवा बेरोजगार के लिए नोकरियों में अवसर बढाये जाने की जरूरत है न की रिटायरमेंट एज बढ़ा कर उनके अवसर कुंद करने की । 

प्रधानमंत्री जी ने आर टी ई (सर्व शिक्षा अभियान ) की बात तो कही लेकिन इसके इम्प्लीमेंटेशन कब तक होगा , यह बात नहीं कही । 
सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगभग 20 लाख जॉब क्रिएट हुए हैं लेकिन आज भी कई राज्यों में भर्ती के मामले लटके हुए हैं , जिनमे उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं । 

आतंकवाद व देश पर सीमा पार से आक्रमण के बारे में प्रधान मंत्री जी ने कहा की हम ऐसे आक्रमणों को आगे नहीं होने देंगे । 
लेकिन सरकार को इस से निपटने के  लिए कठोर नीति बनाये जाने की आवश्यकता है । 

प्रधान मंत्री जी ने कहा , देश में लोगों के पास फोन की सुविधा में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है , ये अच्छी बात है कि आज मोबाईल फोन घर घर पहुँच गया है , लेकिन मोबाईल फोन से भूख नहीं मिटती और इंसान की मूल जरूरत - रोटी , कपडा व मकान पहले है और इसके लिए बेरोजगारी पर काबू लाना जरूरी है 


Sorry for Below Message to Central Government -


देश का आम नौजवान  युवक बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है 
बेचारा ठेका मजदूरी / कांट्रेक्ट लेबर कर रहा  हैं 

सरकारें चुनाव से पहले अपने चुनिन्दा बाबुओं को ऊँचे पदों पर बेठा देती हैं 
और अब  रिटायरमेंट एज  बड़ा कर उनके माध्यम से परोक्ष रूप से शासन करना चाह रही है 

आखिर कब तक ये सरकार आम जनता का खून चूसेगी

रिटायरमेंट एज पर बड़े बाबुओं की तनख्वाह लाखों रूपए में होती है और सरकारी सुविधाओं का भरपूर रूप से प्रयोग किया जाता है , ये आम आदमी का खून चूसने के समान है


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml