गोरखपुर : लाख कोशिशों के बाद भी बीएड की खाली रह गईं 48 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए शुरू हुए विशेष चरण में कुल 38,600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए हैं। बीते पांच अगस्त से चल रही पंजीकरण प्रक्रिया के लिए बुधवार अंतिम दिन था। अब 16 अगस्त से 22 अगस्त तक काउंसिलिंग होनी है।1 राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.सुरेंद्र दुबे ने बताया कि इस बार प्रदेश के 11 राज्य विश्वविद्यालयों के परिक्षेत्र में एक-एक काउंसिलिंग केंद्र सहित कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। मेरठ विश्वविद्यालय क्षेत्र में कालेजों की बड़ी संख्या को देखते हुए दो केंद्र बनाए गए हैं। काउंसिलिंग के समय सभी शैक्षिक-भारांक व आरक्षण आदि दस्तावेजों के साथ दो बैंक ड्राफ्ट भी लाने होंगे। वित्त अधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के नाम से बने इन ड्राफ्टों में एक 500 रुपये का तथा दूसरा 51,250 रुपये का होगा।गोरखपुर : लाख कोशिशों के बाद भी बीएड की खाली रह गईं 48 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए शुरू हुए विशेष चरण में कुल 38,600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए हैं। बीते पांच अगस्त से चल रही पंजीकरण प्रक्रिया के लिए बुधवार अंतिम दिन था। अब 16 अगस्त से 22 अगस्त तक काउंसिलिंग होनी है।1 राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.सुरेंद्र दुबे ने बताया कि इस बार प्रदेश के 11 राज्य विश्वविद्यालयों के परिक्षेत्र में एक-एक काउंसिलिंग केंद्र सहित कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। मेरठ विश्वविद्यालय क्षेत्र में कालेजों की बड़ी संख्या को देखते हुए दो केंद्र बनाए गए हैं। काउंसिलिंग के समय सभी शैक्षिक-भारांक व आरक्षण आदि दस्तावेजों के साथ दो बैंक ड्राफ्ट भी लाने होंगे। वित्त अधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के नाम से बने इन ड्राफ्टों में एक 500 रुपये का तथा दूसरा 51,250 रुपये का होगा।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment