देश
के 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
ने गुरुवार को विधानसभा के प्रांगण में झंडा फहराया। वरिष्ठ मंत्रियों व
नौकरशाहों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश
सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं व युवाओं के कल्याण के लिए पूरी तरह कृत
संकल्प है।
पिछले कुछ वर्षों से लगातार पिछड़ रहे उत्तर प्रदेश को जब से उनकी सरकार
आई है विकास के नए पंख लगे हैं। आज विश्व के कई देश यूपी में निवेश करना
चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला 2013 के सफल आयोजन के लिए 25
अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
सुबह ठीक नौ बजे मुख्यमंत्री ने विधानभवन के मुख्य द्वार पर देश की
आन-बान व शान के प्रतीक तिरंगे को फहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व
की बात है कि आजादी की लड़ाई में यूपी का बहुत बड़ा योगदान है।
उन्होंने ज्ञात व अज्ञात सेनानियों को नमन करते हुए महात्मा गांधी, राम
मनोहर लोहिया, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के साथ ही जय प्रकाश नारायण को
याद किया। उत्तराखंड में हुई भारी तबाही में मारे गए लोगों को श्रद्घांजलि
दी। साथ ही आपदा से शीघ्र उबरने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उनकी सरकार आई है तब से कई बड़े फैसले लिए
हैं। योजना आयोग ने भी विकास के कई मानकों में वृद्घि होने पर यूपी की
तारीफ की है। किसानो के ऋण माफ करने से लेकर गन्ना किसानों के लिए गन्ना
मूल्य में की गई 40 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी को भी उन्होंने गिनाया।
कहा कि चीनी उद्योग में भी निवेश के प्रस्ताव आ रहे हैं।
प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर काम किया जा रहा है। निवेश करने वाले उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के लिए उद्योग बंधु को और मजबूत किया जाएगा। अखिलेश यादव ने 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना काफी लोकप्रिय हो रही है। कॉल करने के 20 मिनट के अंदर एम्बुलेंस मौके पर पहुंच रही है।
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत करने जा रही
है। सरकारी अस्पतालों से मरीजों को पांच दिन की मुफ्त दवाएं दी जा रही है।
लैपटाप योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसे हैदराबाद में सर्टिफिकेट ऑफ
एक्सीलेंस का अवार्ड मिला है।
सीएम ने नगर विकास मंत्री आजम खां व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव का भी धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी सहित काफी संख्या में मंत्री व नौकरशाह उपस्थित थे।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment