Thursday, August 15, 2013

फेसबुक पर संभलकर करें पोस्ट

पुलिस महानिदेशक की पाती पहुंची एसएसपी आफिस


Click here to enlarge image
वाराणसी : फेसबुक पर किसी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले यह ध्यान रहे कि आप पुलिस की नजर में हैं। एक गलती भारी पड़ सकती है। प्रोफाइल ब्लाक होने संग जेल भी हो सकती है।1दरअसल फेसबुक व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर देश-प्रदेश की राजनीतिक हस्ती, मंत्री-विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी व अश्लील संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भी पोस्ट हो रहे हैं। पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने शिकायत मिलने के बाद प्रदेश के सभी एसएसपी/एसपी को पत्र लिखकर पुलिस को फेसबुक समेत अन्य प्रचलित सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोग जो अश्लील या आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं उनके प्रोफाइल/पेज को ब्लाक कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। 1ऐसे कराएं पेज ब्लाक - पुलिस महानिदेशक ने जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेजे पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के पेज/प्रोफाइल कराने के बाबत महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत कराया है। पत्र में पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि जिस भी यूजर के पेज पर अश्लील सामग्री मौजूद है, उसके पेज की पूरी जानकारी लेने के बाद उसे स्कैन कराएं।16पुलिस महानिदेशक की पाती पहुंची एसएसपी आफिस


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

1 comment: