Monday, June 24, 2013

UPTET : शिक्षकों के पद खाली, कैसे आए शिक्षा की हरियाली


UPTET :  शिक्षकों के पद खाली, कैसे आए शिक्षा की हरियाली

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

आजमगढ़ : सर्वशिक्षा अभियान के तहत सरकार भले ही करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हो और शिक्षा को सुधारने का प्रयास कर रही हो, लेकिन जिले में जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी का आंकड़ा सच साबित कर रहा है। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 5658 शिक्षकों की कमी है। डेढ़ सौ से अधिक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय एकल अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। यानी कुल मिलाकर शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार की सारी योजनाओं पर पानी फिरता जा रहा है। अब जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रमोशन भी हुआ है, ऐसे में कई ऐसे और विद्यालय एकल हो गए हैं
जिले में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 2186 तथा जूनियर हाईस्कूल की संख्या 980 के करीब है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 3,27,465 है तो जूनियर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 1,05674 है। इन्हें पढ़ाने के लिए कुल 7965 शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जिले में कुल शिक्षा मित्रों की संख्या 3458 है। यानी 4,33,139 छात्रों को पढ़ाने के लिए पूरे जिले में 11,423 शिक्षक हैं। शासनादेश के अनुसार 35 छात्रों पर एक टीचर की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों पर एक-एक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों के भरोसे 150-150 छात्र हैं। ऐसे में प्रधानाध्यापक व अध्यापक अकेले छात्रों को पढ़ाकर कितनी शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रख सकते हैं। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
दूसरी तरफ सरकार प्राथमिक व जूनियर के छात्रों को मुफ्त कापी, किताब, ड्रेस व छात्रवृत्ति आदि का वितरण कर रही है। इसके बावजूद प्राथमिक व जूनियर शिक्षा की हालत बिगड़ती जा रही है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार करोड़ों रुपये रैली व बैनर पर खर्च कर रही है।
इसके बावजूद प्राथमिक विद्यालयों व जूनियर विद्यालयों के शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार नहीं हो रहा है। कान्वेंट स्कूलों की तरफ लोगों का रूझान कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। कोई भी विद्यालय ऐसा नहीं है, जिस पर कागजों में 80-100 छात्रों की संख्या दर्शाई न गई हो। जून माह में 194 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रमोशन करके जूनियर विद्यालय में भेजा गया है। इसी प्रकार 337 जूनियर के विद्यालयों को प्रमोशन कर हेड मास्टर बनाया गया है। ऐसे में जिन जगहों पर यह शिक्षक तैनात रहें होंगे, वहां के विद्यालय एकल हो जाएंगे। ऐसे में जुलाई माह से शुरू हो रहे सत्र से पहली परेशानी विभाग के लिए यही बनेगी।
इनसेट..
जूनियर विद्यालयों की स्थिति
स्वीकृत पद- कार्यरत- रिक्ति
प्रधानाध्यापक 969 646 325
सहायक अध्यापक 2978-2786-192
--------------------------
प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति :
--------------------------
प्रधानाध्यापक 1668-1652-16
सहायक अध्यापक 8006-2881- 5125
--------------------------
कुल संख्या 13,721-7965-5658
--------------------------
इनसेट..
शिक्षकों के खाली पदों को ट्रांसफर कर भरा जाएगा लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। जुलाई माह में कुछ शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी लेकिन इससे व्यवस्था पूरी तरह नहीं सुधरेगी। जूनियर विद्यालयों में प्रमोशन के बाद सभी पद तो भर दिए गए हैं लेकिन यहां भी शिक्षकों की कभी अभी बरकरार है। कुल मिलाकर शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए हर विद्यालयों पर शिक्षकों की आवश्यकता है। सोमारू प्रधान : बेसिक शिक्षा अधिकारी।
इनसेट..
माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों का टोटा
आजमगढ़ : प्राथमिक व जूनियर के विद्यालयों को छोड़ दिया जाए तो माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों कमी हो गई है। इसकी वजह से एक शिक्षक व प्रवक्ता पर आठ-आठ घंटिया पढ़ाने का बोझ पड़ रहा है। इससे शिक्षा की व्यवस्था भी दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। जिले में कुल 559 इंटरमीडिएट तक के विद्यालय में हैं। इसमें 97 सरकारी विद्यालय और 462 प्राइवेट विद्यालय हैं। विभाग की मानें तो काफी संख्या में अध्यापक रिटायर्ड हुए हैं, लेकिन उनकी जगह पर कोई और अध्यापक की नियुक्ति नहीं हुई है। मानदेय पर शिक्षकों को रखकर किसी तरह संबधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रामचेत ने बताया कि वैसे आयोग की तरफ से शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। अभी 30 जून को बहुत से शिक्षक रिटायर्ड होंगे। इसके बाद माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों भारी कमी होगी
News Source / Sabhaar : Jagran (23 Jun 2013)

UPTET 2013 : टीईटी अभ्यार्थियों को भारी पड़ेगी लेटलतीफी


UPTET 2013 :  टीईटी अभ्यार्थियों को भारी पड़ेगी लेटलतीफी

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

अमरोहा। टीईटी (शिक्षक पात्रता ) परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को लेटलतीफी भारी पड़ सकती है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में घुसने नहीं दिया जायेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बाबत विभाग को आदेश जारी किए हैं।
मालूम हो कि जिले में पहली बार टीईटी परीक्षा हो रही है। इसमें सात हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। जिला स्तर पर परीक्षा तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। इसमें बताया गया कि किस तरह से परीक्षा आयोजित कराई जानी है। इसमें हिदायत दी गयी है कि देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में न घुसने दिया जाए। यानि देर से पहुंचे तो परीक्षा में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा। इसके साथ ही विभाग को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा से एक घटा पूर्व केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक तथा दो कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में प्रश्न पत्र संबंधी बंडल खोला जाए। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने दिया जाए। परीक्षा से पूर्व 26 जून को सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए।
परीक्षा संबंधी तैयारियां को पूर्ण कराया जा रहा है। पर्यवेक्षकों की तैनाती हो चुकी है।
-रवि दत्त, डीआईओएस अमरोहा

अरसे से लटकी 72,825 शिक्षकों की भर्ती

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

 .........................................................................................................................................................................................................................


Jagran Uttrakhand Rahat Kosh


छोटे जिलों में ही तबादला पाएंगे ज्यादातर शिक्षक

छोटे जिलों में ही तबादला पाएंगे ज्यादातर शिक्षक 

 UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  



लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद अंतरजिला तबादले में छोटे जिलों को प्राथमिकता देगा। तबादले रिक्तियों के आधार पर किए जाएंगे। बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ आदि में नाममात्र के तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादले की सूची लगभग तैयार कर ली है। विभागीय जानकारों की मानें तो करीब 18,000 तबादले किए जाने की संभावना है। तबादला सूची इसी माह जारी करने की तैयारी है, ताकि जुलाई में शिक्षक ज्वॉइन कर लें। शिक्षकों का कॉडर जिला स्तर का है। इसलिए शिक्षकों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण का अधिकार नियमावली में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पास है। वर्ष 2011 में तत्कालीन मायावती सरकार ने शिक्षकों को मनचाहे जिलों में स्थानांतरण देने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए इसमें अंतरजिला स्थानांतरण का प्रावधान किया था।
इसी आधार पर इस बार शिक्षकों से अंतरजिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए। इस बार करीब 32,000 हजार शिक्षकों ने अंतरजिला तबादला पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

Saturday, June 22, 2013

संयुक्त परीक्षा के जरिए होगी भर्ती

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

लखनऊ : जुलाई के दूसरे पखवारे से शुरू होने जा रही पुलिस, पीएसी और फायरमैन की भर्ती संयुक्त परीक्षा के जरिए होगी। अभ्यर्थी का चयन संयुक्त परीक्षा के परिणाम के श्रेष्ठताक्रम एवं अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में दी गयी वरीयता के आधार पर किया जायेगा। प्रदेश में 35500, पीएसी के 4033 और फायरमैन के 2077 पदों पर भर्ती होनी है। यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र में मात्र प्रथम वरीयता ही भरा है तो उसका अभ्यर्थन प्रथम वरीयता के पद के लिए ही विचारणीय होगा। आवेदन के लिए 18 जुलाई से डाकघरों से फार्म मिलने शुरू हो जायेंगे।

बीएड की वार्षिक परीक्षा 8 से

बीएड की वार्षिक परीक्षा 8 से

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों की मांग पर अब बीएड की वार्षिक परीक्षा 8 से 23 जुलाई तक होगी। पहले यह परीक्षा पांच जुलाई से होने वाली थी। कुलसचिव डा.एसएल मौर्य ने बताया कि बीएड की परीक्षा सुबह आठ से पूर्वाह्न् 11 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए वाराणसी में तीन तथा चंदौली, भदोही, मीरजापुर, बलिया, सोनभद्र में एक-एक केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है।1

बीएड काउंसिलिंग का अंतिम दिन आज

बीएड काउंसिलिंग का अंतिम दिन आज

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आठ जून से चल रही बीएड काउंसिलिंग-2013 के अंतिम दिन शनिवार को 50,000 से 1,90,001 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम उपस्थिति को देखते हुए पिछले दिनों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को संशोधित करते हुए 1,90,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाए जाने का निर्णय परीक्षा आयोजन समिति ने किया था। इससे पूर्व प्रदेश के सभी 27 काउंसिलिंग केंद्रों में तीसरे चरण के पहले दो दिनों में बुलाए गए अभ्यर्थियों में से करीब 18,000 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया था। जबकि शुक्रवार को करीब साढ़े आठ हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 40000 अभ्यर्थियों मे से करीब 25 हजार ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आठ जून से चल रही बीएड काउंसिलिंग-2013 के अंतिम दिन शनिवार को 50,000 से 1,90,001 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम उपस्थिति को देखते हुए पिछले दिनों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को संशोधित करते हुए 1,90,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाए जाने का निर्णय परीक्षा आयोजन समिति ने किया था। इससे पूर्व प्रदेश के सभी 27 काउंसिलिंग केंद्रों में तीसरे चरण के पहले दो दिनों में बुलाए गए अभ्यर्थियों में से करीब 18,000 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया था। जबकि शुक्रवार को करीब साढ़े आठ हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 40000 अभ्यर्थियों मे से करीब 25 हजार ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।